तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर अक्सर जैकलीन फर्नांडिस के लिए चिट्ठी लिखते हैं या कोई बयान देते हैं। अब एक  बार फिर सुकेश ने जेल से अपने जन्मदिन से पहले जैकलीन के नाम लव लेटर लिखा है। जिसमें उसने दावा किया है कि जैकलीन का नया गाना Yimmy Yimmy उसके लिए बर्थडे गिफ्ट है।

E

जैकलीन के Yimmy Yimmy गाने को लेकर किया ये दावा

सुकेश ने एक बार फिर जैकलीन फर्नांडिस के लिए जेल से लव लेटर भेजा है। उन्होंने अपने लेटर में लिखा, “बेबी, 25 मार्च को मेरे जन्मदिन के गिफ्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, लेकिन मैं इसे अपने जन्मदिन का छोटा सा गिफ्ट कहूंगा। बेबी, यह मेरे जीवन में अब तक मिला सबसे अच्छा उपहार है। मैं जिस उपहार की बात कर रहा हूं, वह आपका नया रिलीज हुआ गाना यम्मी यम्मी है।”

सुकेश ने इस गाने को अपनी और जैकलीन की लव स्टोरी बताया है। उसने अपने लेटर में आगे लिखा, “बेबी, जब मैंने गाना सुना तो मैं दंग रह गया। गाने का हर शब्द, हर लाइन मेरे बारे में है। यह गाना हमारी कहानी और कुल मिलाकर हमारे बारे में है।  मुझे यकीन है कि जो कोई भी इसे सुनेगा, वह इससे सहमत होगा। लोगों के पास हमारे रिश्ते के बारे में बहुत सारे सवाल और गलत कमेंट थे। आपने इस गाने को करके सभी को चुप करा दिया है, मुझे यकीन है कि सभी को अपना जवाब मिल गया होगा।”

इसके अलावा  उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी एक चिट्ठी लिखकर उनका तिहाड़ जेल में स्वागत किया है। कॉनमैन ने 22 मार्च को पूरे पांच पन्नों का लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अब भाई मिलकर क्लब चलाएंगे।

सुकेश ने अपने लेटर में लिखा, “मैं बहुत खुश हूं कि मेरे तीन भाई अब तिहाड़ क्लब चलाने के लिए यहां आ गए हैं। इस क्लब के चेयरमैन बिगबॉस अरविंद केजरीवाल हैं, सीईओ मनीष सिसोदिया हैं और सीओओ सत्येंद्र जैन हैं।” सुकेश का कहना है कि कि केजरीवाल ने कम से कम 10 घोटाले किए हैं, अब परतें खुलने वाली हैं। सुकेश ने दावा किया है कि 10 में से 4 घोटालों का गवाह वह खुद है।

आपको बता दें कि सुकेश, अरविंद केजरीवाल पर पहले आरोप लगा चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया था कि केजरीवाल जल्द ही तिहाड़ जेल में होंगे।