दिल्ली की मंडोली जेल में बंद 200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को लेटर लिखा है। दरअसल, 6 अप्रैल को एक्ट्रेस की मां का निधन हो गया था और अब सुकेश ने जेल से एक्ट्रेस के लिए एक शोक संदेश भेजा है और साथ ही उन्हें करोड़ों का गिफ्ट देने की बात भी कही है। रेडिट पर वायरल हो रहे लेटर के मुताबिक, महाठग ने एक्ट्रेस को बाली में लिली और ट्यूलिप का एक ‘गार्डन’ गिफ्ट कर किम को श्रद्धांजलि दी है। उसका यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

मां की याद में गिफ्ट किया गार्डन

सुकेश ने अपने लेटर में लिखा, “बेबी, मां हमारे साथ, हमारे अंदर, हमारे आस-पास एंजेल के रूप में हैं। मैं जानता हूं कि तुम किस दर्द से गुजर रही हो, लेकिन मैं ज्यादा दर्द में हूं, क्योंकि तुम जानती हो कि बहुत कम समय में मैं तुम सबसे ज्यादा मां के करीब रहा हूं। वह बहुत जल्दी चली गई और मैं उनके साथ उस समय नहीं रह पाया। याद करो मां मुझसे क्या कहती थीं और 2021 में मेरे जन्मदिन पर उन्होंने मुझे जो नोट लिखा था।”

Bollywood News LIVE: मां बनने वाली हैं ‘हीरामंडी’ फेम एक्ट्रेस शर्मिन? पहलगाम हमले के बाद अरिजीत ने कैंसल किया चेन्नई कॉन्सर्ट

सिर्फ इतना ही नहीं, सुकेश ने इसे ‘ईस्टर गिफ्ट’ बताते हुए लिखा कि मैं तुम्हें ये गार्डन गिफ्ट कर रहा हूं। ईस्टर के तोहफे के रूप में। आपकी मां की याद में। मैं इस बुरे वक्त में तुम्हारे साथ हूं। सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा, “मैंने बाली में जमीन का एक बड़ा हिस्सा खरीदा है, जहां फार्मिंग चल रही थी। अब यह एक पूरी तरह से प्राइवेट गार्डन है, जिसका नाम ‘किम्स गार्डन बाय जैकलीन फर्नांडिस’ है। मैं आपको ईस्टर गिफ्ट के रूप में मां की याद में यह गार्डन गिफ्ट दे रहा हूं। बेबी, मैं आपको सांत्वना देने और यह एहसास दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं कि मैं बुरे समय में आपके साथ हूं।”

बेटी के रूप में लेंगी पुनर्जन्म

सुकेश ने लेटर में आगे लिखा, “बेबी तुम जानती हो कि मैं किस बात को लेकर बहुत दोषी हूं, मुझे उम्मीद है कि मां ने अपनी आखिरी सांस लेते समय तक मुझसे नफरत नहीं की होगी। हालांकि, मुझे यकीन है कि मैं उनका पसंदीदा हूं और मां निश्चित रूप से हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी। बेबी मजबूत बनो मां हमारे साथ है। अब पापा हमारी प्राथमिकता हैं, उन्हें सब की जरूरत है। तुम एक योद्धा हो, खुद पर संदेह मत करो या खुद को दोष मत दो।”

पहलगाम या कश्मीर, शाहरुख खान घाटी में क्यों नहीं जाते छुट्टियां मनाने? किंग खान ने बताई थी इसके पीछे की इमोशनल कहानी