बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। सुहाना खान जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में सुहाना खान के अलावा अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर के अलावा इस फिल्म में वेदांग रैना, मिहिर आहूजा भी इस फिल्म में नजर आएंगे।
यह फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया गया है। फिल्म के कई गाने भी सामने आ चुके हैं।
‘द अर्चीज’ की पूरी स्टारकास्ट जमकर प्रमोशन कर रही है। इस बीच सुहाना खान ट्रोल्स के निशाने पर भी हैं। सुहाना खान को आलिया भट्ट की तारीफ करना भारी पड़ गया है।
सुहाना खान ने की आलिया भट्ट की तारीफ
दरअसल हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुहाना खान ने बताया कि वह आलिया भट्ट को अपना ‘रोल मॉडल’ मानती हैं। सुहाना खान ने कहा कि ‘आपने पता नहीं देखा है कि नहीं लेकिन आलिया भट्ट ने अपना वेडिंग सारी, नेशनल अवॉर्ड रिसीव करते वक्त फिर से पहना था। अगर कोई ऐसे प्लैटफॉर्म पर है और जो लोगों को प्रेरणा देता है, उन्होंने अपने फैंस को बहुत जरूरी मैसेज दिया है। उन्होंने सस्टेनेबिलिटी को लेकर स्टैंड लिया है। अगर आलिया भट्ट अपनी वेडिंग सारी को फिर से पहन सकती है तो हम भी अपने आउटफिट को क्यों नहीं रिपीट कर सकते। हमें दूसरे आउटफिट खरीदने की जरूरत नहीं हैं।’
सुहाना आगे कहती हैं कि ‘हमें ये एहसास नहीं होता कि नए कपड़े बनाने में कितनी जीजें बर्बाद जाती हैं और ये हमारे एनवायरोमेंट पर बुरा असर डालता है। ये बहुत जरूरी है।’ हालांकि सुहाना खान अपनी तरफ से बहुत सही बात बोली है, लेकिन कुछ लोगों को उनकी यह बात रास नहीं आई और उन्होंने सुहाना को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई सुहाना
सुहाना खान के इस इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘ये अमीरों के स्ट्रगल भी कितने अजीब होते हैं। ये कपड़े रिपीट कर रहे हैं सस्टेनेबिलिटी के लिए। कितने अच्छे विचार हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘हमारे यहां तो एक जनरेशन से दूसरी को कपड़े पास होते हैं. अगर इन्होंने कपड़े रिपीट नहीं किए तो लगता है दुनिया ही खत्म हो जाएगी।
एक यूजर ने लिखा कि ‘अनन्या पांडे का स्ट्रगल तो कुछ नहीं है इस पप्पा की परी के आगे..उफ्फ प्रभु ऐसा स्ट्रगल सबको दे..।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘और यहां हम 10 साल से वही टी शर्ट खींच रहे हैं..हमको तो नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए फिर।’ बता दें कि ‘द आर्चीज’ 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।