शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में बताया कि कैसे उन्हें स्कूल के एक नाटक में एक बार रोल नहीं मिलने पर अपने कमरे में अकेले रोने लगी थीं, इससे उन्हें समझ में आया कि उन्हें अभिनय में दिलचस्पी है।

सुहाना ने कहा कि बचपन में उन्हें एक्टिंग में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी और शुरू में उन्हें थोड़ी मजबूरी महसूस होती थी। लेकिन बोर्डिंग स्कूल में उन्होंने नाटकों में हिस्सा लेने की इच्छा जताई, और इसी दौरान उनकी एक्टिंग में रुचि बढ़ी।

हैरिस बाजार इंडिया से बातचीत में सुहाना ने बताया कि उन्हें बचपन से ही क्रिएटिविटी और डिसिप्लिन का संतुलन बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शुरुआत में स्कूल के नाटकों में एक्टिंग करना उनके लिए थोड़ा अजीब और असहज था।

‘सलमान खान देशद्रोही है’, यूपी के दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह का बयान: फांसी होनी चाहिए

एक बार उन्होंने खास रोल के लिए ऑडिशन दिया, लेकिन उन्हें सिर्फ कोरस में रखा गया। इस बात से वह बहुत परेशान हुईं और अपने कमरे में अकेले रोईं। इसी अनुभव ने उन्हें एहसास दिलाया कि वह असली में अभिनय करना चाहती हैं। सुहाना ने कहा, “मैं बहुत परेशान और निराश थी। तभी मुझे पता चला कि मैं वास्तव में ये रोल करना और मंच पर रहना चाहती हूँ।”

अब एक्टर बनने के बाद, सुहाना कहती हैं कि उन्हें एक्टिंग में सबसे ज्यादा क्रिएटिव प्रोसेस पसंद है। “जिज्ञासा, मकसद, लेकिन सबसे ज्यादा, पैशन। ये सब है।”

सुहाना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई डीएआईएस, मुंबई में की और बाद में यूके के आर्डिंगली कॉलेज से ड्रामा की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से कला में शिक्षा हासिल की।

उन्होंने अपने डेब्यू फिल्म The Archies से सुर्खियां बटोरीं। उनके को-स्टार वेदांग रैना ने बताया कि सेट पर सुहाना का मेकअप और हेयर में काफी समय लगता था, लेकिन यह फिल्म की जरूरत थी।