बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की राज कुमारी यानी सुहाना खान आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं। सुहाना वैसे तो स्टारकिड हैं, लेकिन उनकी सादगी लोगों को काफी पसंद आती है। वो एक लग्जरी लाइफ जीती हैं, लेकिन वो भी अपने पिता शाहरुख खान की तरह ही मिलनसार और डाउन टू अर्थ हैं। सुहाना बेहद कम उम्र में ही करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं, उनके पास खुद की प्रॉपर्टी से लेकर महंगी कार सब कुछ है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।

फाइनेंशियल एक्सप्रेस और GQ की रिपोर्ट के मुताबिक सुहाना के पास 13 करोड़ की संपत्ति है। ये आंकड़ा 2024 का है, इसके बाद उन्होंने कई विज्ञापन में काम किया है, जिससे उनकी नेटवर्थ में इजाफा हुआ होगा।

सुहाना खान ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए रियल एस्टेट में भारी निवेश किया है। उन्होंने अलीबाग के थल गांव में 12.91 करोड़ रुपये में एक फार्महाउस खरीदा है, जिसमें स्टांप ड्यूटी भी शामिल है। ये एक बड़ी संपत्ति है, जो 1.5 एकड़ में फैली हुई है, जिसमें 2,218 वर्ग फीट में फैले तीन घर हैं। इसके अलावा, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सुहाना के नाम पर फरवरी 2024 में थल गांव में खेत भी खरीदा था, जिसकी कीमत 9.5 करोड़ रुपये है।

शाहरुख खान की लग्जरी गिफ्ट्स की दीवानगी उनके बच्चों तक भी फैली हुई है। उन्होंने सुहाना खान को 70 लाख रुपये की कीमत वाली ऑडी ए6 गिफ्ट की थी। सुहाना के पास ये लग्जरी कार है।

सुहाना की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से स्कूलिंग की, इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के आर्डिंगली कॉलेज से ग्रेजुएशन की। सुहाना ने 23 साल की उम्र में ‘द आर्चीज’ के साथ एक्टिंग में डेब्यू किया था और अब वो ‘किंग’ में भी नजर आने वाली हैं।