बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य इन दिनों जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हाल ही में फिल्म का दूसरा गाना ‘वा वा वूम’ सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। इसी बीच ‘द आर्चीज’ की टीम ने फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शिरकत की। पार्टी में खुशी कपूर और सुहाना खान सहित आर्चीज गर्ल्स गैंग की टीम ट्विनिंग करके पहुंची थी। लेकिन अब इस लुक के लिए सुहाना खान और खुशी कपूर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

पार्टी में ट्विनिंग करके पहुंचीं द आर्चीज गर्ल्स

सोशल मीडिया पर इन दिनों मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। इसमें से एक वीडियो ‘द आर्चीज’ की टीम का भी सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में सुहाना खान और खुशी कपूर के अलावा अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा, और वेदांग रैना एक साथ पैपराजी को पोज देते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में तीनों गर्ल्स ट्विनिंग करते हुए दिखाई दीं। तीनों ने गोल्डन ब्लाउज के साथ मरून कलर का हैवी लहंगा कैरी किया है, जिसमें तीनों गर्ल्स काफी सुंदर लग रही हैं। हालांकि कुछ लोगों को तीनों का ये लुक बिल्कुल पसंद आ रहा है और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

खुशी कपूर और सुहाना खान हुईं ट्रोल

‘द आर्चीज़’ टीम की इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘ये कव्वाली गाने आ रहे हैं क्या?’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘इन सबको नाचने बुलाया है क्या?’ एक ने लिखा कि ‘ये इनके लहंगे सोफा कवर जैसे क्यों लग रहे हैं।’ एक अन्य ने लिखा कि ‘बेचारी जल्दी जल्दी में दुपट्टा डालना ही भूल गई।’ एक यूजर ने लिखा ‘बैंड पार्टी से प्रेरित लहंगा, केवल टोपी की कमी है।’ एक और यूजर ने लिखा कि ‘ये सब ड्रेस रणवीर सिंह के ही हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘ये बारात में ढोल बजाने वाले क्यों लग रहे हैं?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सुहाना खान सबसे बेकार दिख रही हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सभी लड़कियां अपने नकली एब्स दिखाने के लिए सांसे रोक कर खड़ी हैं।’