अपूर्वा मखीजा हाल ही में India’s Got Latent को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी के चलते विवादों में थीं। रणबीर अलाहाबादिया के अलावा अपूर्वा ने भी शो में कुछ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके कारण वो बुरा फंसी थीं। इस वक्त वो रियलिटी शो The Traitors का हिस्सा हैं, जहां उनके साथ कई अन्य कंटेस्टेंट्स हैं और आशीष विद्यार्थी भी उनमें से एक हैं। उन्होंने आशीष विद्यार्थी को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसपर ‘अनुपमा’ एक्टर सुधांशु पांडे को गुस्सा आया और उन्होंने वीडियो शेयर कर अपूर्वा को खरी खोटी सुनाई।
सुधांशु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि अपूर्वा ने आशीष विद्यार्थी की पीठ पीछे उनका नाम इस तरह लिया, जैसे वो उनकी उम्र के ही हों। सुधांशु ने कहा, “अपूर्वा जो रिबेल किड के नाम से बहुत मशहूर है, वैसे तो उसकी इतनी कॉन्ट्रोवर्सी हैं, मैं ये नहीं कह रहा कि वो गलत हैं। मैं मानता हूं शायद उसका दिल भी अच्छा है, लेकिन जब आपकी जुबान खराब हो जाए ना तो वो सब खराब कर देती हैं। जब आप ये भूल जाते हैं आप क्या बोल रहे हैं, किसके बारे में बोल रहे हैं, खासकर जब कोई आपसे बड़ा हो।”
अपूर्वा को सुनाई खरी-खोटी
सुधांशु ने आगे कहा, “आशीष भाई, आशीष विद्यार्थी जो इतने सीनियर एक्टर हैं, वो मेरे भी बहुत सीनियर हैं, तो आशीष भाई को वो… पीछे किसी से बात कर रही थी वो कह रही थी कि मुझे लगता है ‘आशीष जाएगा… आशीष जाएगा’। तो आशीष जाएगा? अपूर्वा क्या कर रहे हो यार तुम लोग? आशीष जाएगा? तुम्हारे बचपन का दोस्त है क्या वो? ये क्या तरीका है बात करने का? उन लोगों के, उन एक्टर्स के बारे में बाक करने का जो तुम्हारे पेरेंट्स से भी बड़े हैं। आप ऐसे बात कर रहे हो। इससे क्या पता चलता है? ये आपके बारे में क्या बताता है? बताओ मुझे। क्या ये Gen Z है? क्या ये है जिसे हम बहुत कूल समझते हैं? नहीं! मुझे माफ करना ये कूल नहीं है। ये बहुत बकवास बात है और ये हमारे समाज पर श्राप है।”
बता दें कि अपूर्वा को उनके गलत शब्दों के कारण ही बहुत कुछ झेलना पड़ा था। यहां तक की जहां वो रहती थीं, वहां भी उन्हें घर खाली करने के लिए बोल दिया गया था। इसके बारे में खुद अपूर्वा ने बताया था। अपूर्वा ने Mashable India को दिए इंटरव्यू में उस वक्त के बारे में बताया और कहा कि उनकी सोसायटी वालों को उनके वहां रहने से एतराज था और उनके मकान मालिक ने उन्हें घर खाली करने को कह दिया था। उन्होंने कहा, “क्योंकि पुलिस मेरे घर पर नोटिस लेकर मुझे बुलाने आई थी, इसलिए बिल्डिंग मैनेजमेंट ने शिकायत की कि पुलिस इस बिल्डिंग में आ रही है, ये गलत है, इसलिए हम कुंवारे लोगों को घर नहीं देते, इसलिए हम अकेली महिलाओं को घर किराए पर नहीं देते। तो किसी तरह, मैं अकेले ही उस बिल्डिंग से नारीवाद को बाहर निकालने के लिए जिम्मेदार थी। मकान मालिक ने मुझे जाने के लिए कहा। मैं उस घर में सिर्फ एक साल तक रही।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….