सुधांशु पांडे ने चार साल तक ‘अनुपमा’ शो में वनराज शाह का किरदार निभाने के बाद सीरियल को अलविदा कह दिया। इसके बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह बताया कि क्यों उन्होंने लीड शो को छोड़ा। सुधांशु के शो छोड़ने के बाद फिर खबरें आने लगी कि उनके और रूपाली गांगुली के बीच सेट पर कुछ भी सही नहीं था और इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया। हालांकि, दोनों स्टार्स में से किसी ने भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की।

अब एक इंटरव्यू में ‘वनराज शाह’ ने बताया है कि अगर उन्हें ‘अनुपमा’ का प्रोड्यूसर बनने का मौका मिले, तो वह सबसे पहले क्या करेंगे। इसके बाद एक्टर ने जो जवाब दिया लोग उसे रूपाली गांगुली से जोड़कर ही देख रहे हैं। चलिए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।

क्या करेंगे अनुपमा के प्रोड्यूसर बनकर

दरअसल, हाल ही में पारस कलनावत, निधि शाह और सुधांशु पांडे बख्तियार ईरानी और अली असगर के शो ‘चड्डी बडी सीजन 2’ में नजर आए। इस दौरान उन्होंने शो में ‘अनुपमा’ शो को लेकर काफी बातें की और मस्ती-मजाक भी किया। शो में पारस और सुधांशु के बीच जान-पहचान गेम खेला गया। जहां उन्होंने एक-दूसरे से जुड़ी बातें बताई। इस दौरान जब पारस से पूछा गया कि अगर सुधांशु ‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर होते या भी हो जाते हैं, तो वह पहली क्या चीज होगी जो वो करना चाहेंगे।

इसका जवाब देने से पहले पारस काफी जोर-जोर से हंसते हैं और कहते हैं कि कास्ट बदलना चाहेंगे अनुपमा की। ऐसे में अब लोग यह जवाब सुनने के बाद अंदाजा लगा रहे हैं कि सबसे पहले रूपाली होंगी जिसे वह बदलेंगे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे लगता है कि रुपाली गांगुली से शो के लगभग सभी कलाकारों को दिक्कत है।

बता दें कि इससे पहले सुधांशु ने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ‘अनुपमा’ छोड़ने पर कहा था कि मैं सुकून में हूं। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि शो छोड़ने के बाद तरह-तरह की चीजें चल रही हैं। इसपर आप क्या कहना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि मैं आग में घी डालने का काम नहीं करता हूं। मुझे लगता है सभी अपनी राय है और मैं उससे दूर रहता हूं।

इससे पहले पारस ने भी शो में बिना नाम लिए रूपाली गांगुली के बारे में काफी कुछ कहा था। उस खबर को यहां क्लिक करके पढ़ें