कॉमेडियन सुदेश लहरी को अपने अभिनय की वजह से जाना जाता है। ये अभिनेता कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी नजर आ चुके हैं। आज पूरी देश और दुनिया में प्रतिभाशाली एक्टर और कॉमेडियन के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कई बड़े खुलासे किए है।

जब कृष्णा अभिषेक ने मजाक में मार दिया था थप्पड़

मनीष पॉल के पॉडकास्ट पर उन्होंने पर उन्होंने बताया कि कॉमेडी शोज करने के दौरान कृष्णा अभिषेक ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। सुदेश लहरी ने बताया कि कृष्णा के साथ जो भी था चाहे वो थप्पड़, लेकिन उसने मेरी लाइफ बना दी। मैं स्टेज पर डायलॉग भूल जाता था तो उसने थप्पड़ मार दिया। इस पर लोग हंस पड़े। अब लोग हंसे तो उसे लगा कि ये ही कॉमेडी है और आज तक वो ये ही कर रहा है।

जब स्टेज पर एक शख्स ने मार दिया था थप्पड़

उन्होंने इसी दौरान एक और किस्सा सुनाते हुए बताया कि दूसरा थप्पड़ मुझे तब पड़ा था जब संघर्ष के दिनों के दौरान पंजाब में आर्केस्ट्रा करते थे। उन्होंने बताया कि एक बार स्टेज पर वो गाना गा रहे थे, तभी एक शख्स ने आकर उन्हें थप्पड़ मार दिया। इससे घटना के बाद वो पूरी तरह टूट गए थे और उन्होंने सोचा कि वो कभी आर्केस्ट्रा नहीं करेंगे।

अपनी शादी में हेट मैरिज मानते हैं एक्टर

इसी दौरान मनीष पॉल ने उनसे पूछा कि उनकी शादी लव मैरिज थी या ‘हेट मैरिज’। इसका जवाब देते हुए कॉमेडियन ने बताया कि जब वह 16 साल के थे तभी उनकी शादी हो गई।

उन्होंने आगे बताया कि उनकी पत्नी को अंग्रेजी बिल्कुल भी समझ नहीं आती है, इसके अलावा उनको घर में मजाक करने की भी अनुमति नहीं है। तो मैं फ्रस्टेट हो जाता हूं और ऐसे में मेरी अंग्रेजी निकल जाती है। और पत्नी को कुछ समझ नहीं आता और मुझे मेरी हेट मैरिज पर गर्व है। क्योंकि मुझे लगता है कि हेट मैरिज ज्यादा चलती है।