‘द कपिल शर्मा शो’ में अक्सर कोई न कोई सेलेब्रिटी नजर आते रहता है। शो में आए सभी मेहमानों को कपिल शर्मा खूब हसांते हैं और उनके साथ मस्ती मजाक भी करते हैं। वहीं अब इसके आने वाले एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं। शो के दौरान कॉमेडियन-होस्ट कपिल शर्मा उनके साथ खूब बातचीत करते हुए दिखाई देंगे।
इसी एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में खिलाड़ियों को आपस में कुछ खेलों में प्रतिस्पर्धा करते हुए और कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है। हालांकि इस प्रोमो वीडियो की खास बात ये है कि सुदेश लहरी ने अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू पर बेहतरीन जोक किया है।
इस वीडियो में सुदेश कहते हैं कि उनकी पसंदीदा क्रिकेटर अर्चना पूरन सिंह हैं। वहीं उनकी बात से हैरान कपिल उन्हें याद दिलाते हैं कि अर्चना क्रिकेट नहीं खेलती है। वीडियो में कपिल ने उनसे कहते हैं ‘ये कहा क्रिकेट खेलती? जिसका सुदेश तुरंत जवाब देते हैं ‘नहीं खेलती? तो फिर सिद्धू जी को कैसे आउट किया ?’
सुदेश के इस वाक्य को कहते है ही सभी की जमकर हंसी फुट पड़ती है। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि पहले नवजोत सिंह सिद्धू ‘द कपिल शर्मा शो’ में विशेष सीट पर नजर आते थे लेकिन बाद में उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली है।
दूसरी तरफ पृथ्वी शॉ बताते हैं कि कैसे 3 वर्ष की उम्र में उनके पिता ने उन्हें एक क्रिकेट अकादमी में भर्ती कराया था। उन्होंने कहा ‘मैंने प्लास्टिक गेंदों से शुरुआत की और फिर 1 साल बाद, मैं टेनिस गेंदों के साथ खेलने लगा’। उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि वो उस उम्र में खेल को नहीं समझते थे। पृथ्वी ने कहा ‘नहीं, मुझे खेल समझ में नहीं आया। पापा मुझसे जो भी करवाते थे, मैं करता था। जब मैं 6-7 साल का था तब मुझे खेल समझ में आने लगा था’।
उन्होंने आगे कहा ‘मेरे पिताजी को क्रिकेट पसंद था। उस समय हमारे मोहल्ले में केवल एक टेलीविजन सेट था इसलिए मेरे पिताजी मुझे वहां ले जाते थे। वो सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन थे। इसलिए, जब वो गेंदबाजी करते थे, तो घर वापस चले जाते थे। उनमें क्रिकेट के प्रति बेहद जुनून था और इसलिए वो चाहते थे कि मैं क्रिकेट ही खेलूं’।