12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान क्रैश हुआ, जिसमें 260 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। इस विमान हादसे पर देश-दुनिया की कई मशहूर हस्तियों ने दुख जाहिर किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में विश्वास कुमार रमेश इकलौते शख्स थे, जो जिंदा बचे। इस हादसे में उनका जिंदा बचना एक चमत्कार माना जा रहा है और हर तरफ इसकी चर्चा भी हो रही है। अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विश्वास से मुलाकात की। हालांकि, विश्वास कुमार रमेश के जिन्दा बचने पर मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति को यकीन नहीं हुआ।
सुचित्रा ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया और विश्वास को झूठा बता दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि विश्वास ने झूठ बोला कि वह अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान में थे। उनके इस ट्वीट के वायरल होने के बाद बवाल मच गया। कई लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने माफी मांगी है और अपना पोस्ट भी डिलीट कर दिया।
विश्वास कुमार रमेश को लेकर क्या बोलीं थीं सुचित्रा कृष्णमूर्ति
दरअसल, सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “तो इस विश्वास कुमार रमेश ने विमान में यात्री होने और एकमात्र जीवित बचने के बारे में झूठ बोला? यह वाकई अजीब है। क्या यूके में उसके परिवार ने उसकी कहानी की पुष्टि नहीं की? उसके भाई के अंतिम संस्कार का क्या, जिसमें उसे कंधा देते हुए देखा गया? अगर यह सच है तो विश्वास गंभीर सजा का हकदार या फिर उसे पागलखाने भेज देना चाहिए।”
यूजर्स ने लगाई सुचित्रा को लताड़
जैसे ही उनका ट्वीट वायरल हुआ, तो यूजर ने उन्हें लताड़ लगाना शुरू कर दिया। एक शख्स ने लिखा, “अहमदाबाद के अस्पताल ने विश्वास के एयर इंडिया विमान में होने की पुष्टि की है।” वहीं, कुछ ने लिखा कि अगर उन्हें इसके बारे में नहीं पता तो पहले फैक्ट चेक करना चाहिए था। ये बवाल मचने के बाद अब सुचित्रा ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया और माफी भी मांगी है।
सुचित्रा ने मांगी माफी
इसके बाद सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “एयर इंडिया दुर्घटना में जिंदा बचे व्यक्ति पर अपना लास्ट ट्वीट हटा दिया। ऐसा लगता है कि झूठी खबर फैलाई गई, भगवान जाने किस वजह से। मैं माफी चाहती हूं।”
