फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने 11 मार्च को शानदार ओपनिंग की, तब से ही बड़ी संख्या में लोग थियेटर पहुंच रहे हैं। कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। कश्मीरी पंडितों पर बनी यह फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कई लोगों को बहुत पसंद आई। हालांकि फिल्म को मिल रही सफलता को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कमाल आर खान ने किया ट्वीट: KRK ने ट्विटर पर लिखा कि ‘फिल्म कश्मीर फाइल्स ने दूसरे दिन 7.5Cr का कलेक्शन किया और यह सुपरहिट रही। लेकिन अगर आप गुजरात दंगों पर फिल्म बनाएंगे तो कुत्ते भी देखने नहीं जाएंगे। यही है आज के भारत का सच और यह इस बात का सबूत है कि मोदी जी फिर से पीएम बनने के लिए 2024 का चुनाव जीतेंगे। उसे कोई रोक नहीं सकता।’
पीएम मोदी पर ऐसे कसा तंज: एक अन्य ट्वीट में कमाल आर खान ने लिखा कि ‘कश्मीर फाइल्स की सफलता इस बात का सबूत है कि किसी भी खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सकती। उनका स्टारडम खत्म हो गया है। एक निर्माता ने गुजरात दंगों पर फिल्म बनाई और उसे रिलीज नहीं होने दिया। लेकिन मोदी जी मेकर्स से मिल रहे हैं और कश्मीर फाइल्स की तारीफ कर रहे हैं। भाजपा ने जानबूझकर भारत में भाईचारे को नष्ट किया।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं: KRK के इस ट्वीट पर अब आम लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हिमांशु दीक्षित नाम के यूजर ने लिखा कि “जब हैदर और मिशन कश्मीर जैसी फिल्म्स बनीं और चलीं तब दिक्कत नहीं हुई लेकिन एक हिंदुओं की हकीकत पर फिल्म बन गयी तो दिक्कत हो रही है? समस्या बीजेपी या कांग्रेस में नहीं, समस्या आप जैसे लोगों में हैं।” हिमांशु वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “कितना जहर भरा है तुम्हारे अंदर।”
विवेक अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि “जरूर देखने जायेंगे, अगर मूवी गोधरा काण्ड से चालू होकर गुजरात दंगों तक की पूरी सच्चाई बयां करेगी तो लेकिन जब गोधरा काण्ड की बात आयेगी तो कुछ लोग बिदक जायेंगे।” शुभम श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि “कमाल भाई आप पूरी मूवी देख लेना और उसका रिव्यु दे देना, हम वही देख लेंगे।”
प्रभू द्विवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि “ऐसा बोल कर कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ, उसको कवर करना चाहते हैं क्या?” अभिजीत सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “चुनाव परिणाम के बाद अचानक बदल गया आपका मिजाज, निश्चित रूप से मोदी जी 2024 का चुनाव जीतेंगे।”
जाहिद नाम के यूजर ने लिखा कि “मैं कश्मीर से हूं, मैं ये कह सकता हूं कि सच्चाई किसी फिल्म के जरिए नहीं दिखाई जा सकती, एकतरफा होती है।” सतीश जाधव नाम के यूजर ने लिखा कि “कितने पंडित लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ा और क्यों जाना पड़ा? इस पर एक रिव्यु करो और बताओ।” प्रभू नाम के यूजर ने लिखा कि “सच को जब तक दबाना था, दबा लिया KRK! अब नहीं।”