किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी काफी एक्टिव दिख रहे थे। फिर अचानक उनका इटली दौरा बीच में आ गया। राहुल गांधी का कतर फ्लाइट से इटली के मिलान शहर जाने को लेकर इस वक्त खूब बवाल मचा हुआ है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर आरोप लग रहे हैं कि किसान आंदोलन उनके लिए खेल है और किसान खिलौना। इधर, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी राहुल गांधी के विदेशी दौरे पर चुटकी ली है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वह तो किसानों का साथ देने के लिए उनके धरने पर बैठने वाले थे? अब वह विदेश चले गए? सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- ‘किसान कह रहे थे कि राहुल गांधी किसानों का आंदोलन जॉइन करने के लिए पूछ रहे थे? उनके धरने में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन राहुल गांधी को नानी याद आ गई।’ सुब्रमण्यम स्वामी के इस पोस्ट को देख कर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आने लगे।

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- ‘असल में राहुल गांधी को किसानों ने कहा था कि किसान मिलन में आओ। लेकिन राहुल बाबा गलत समझ गए और वो इटली के मिलान चले गए।’ तो किसी ने स्वामी को टोकते हुए कहा- सर आप समझदार हैं, ऐसे ट्वीट करके अपना वक्त खराब न करें, इस समय का सही उपयोग करें। एक ने स्वामी से सवाल किया कि सर नए कृषि कानून में बदलाव पर आपका क्या कहना है?

एक यूजर ने स्वामी के ट्वीट का गुस्सा मनाते हुए कहा- सर आपको ये इस तरह की बातें शोभा नहीं देतीं। आप पढ़े लिखे शख्स हैं। तो किसी ने लिखा- राहुल गांधी बहुत स्मार्ट है, वह बीजेपी को कोई चांस नहीं देंगे इस मुद्दे में जीतने का, देश से बाहर हैं फिर भी खबरों में हैं।

एक यूजर ने लिखा- ‘आदरणीय स्वामीजी, जिस राम के लिए आप लड़े उससे भी कोई ऊंचा दिखाया गया। फिर भी आप चुप रहे और राहुल ना तो प्रधानमंत्री है ना सरकार, फिर भी आप कोसते रहते हो। हमारी आस्था के प्रतीक राम के अपमान पर भी आप कुछ तो बोलिये। जयश्री राम।’