Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में फैंस लगातार सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं, अब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी ने भी सुशांत केस में दखल दी है और उन्होंने भी सीबीआई जांच की डिमांड की है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुब्रमण्यम स्वामी कहते दिख रहे हैं कि सुशांत केस में सीबीआई जांच होनी चाहिए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
वायरल वीडियो में वे कहते हैं ‘सुशांत केस की सीबीआई इन्क्वायरी होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे सुनंदा पुष्कर केस की तरह आगे कोर्ट में जाएंगे’। सुब्रमण्यम स्वामी के इस वीडियो को देख कर फैंस के मन में नई आशा की किरण जागी है। अब ने सुब्रमण्यम स्वामी के इस वीडियो के नीचे सुशांत के सोशल मीडिया पोस्ट के कुछ स्क्रीन शॉट शेयर करते दिख रहे हैं। तो कुछ फैंस कह रहे हैं कि सर इस केस को जल्द से जल्द री-इंवेस्टिगेट कराइए, ये काम आप ही करा सकते हैं।
एक यूजर ने कहा- ‘आपको जरा भी डाउट नहीं है कि देश में जस्टिस को पैसे की शक्ति और राजनीतिक शक्ति के साये में पहुँचाया जाता है। हालांकि यहां कानून का शासन कायम है। लेकिन शशि थरुर..।’ एक ने लिखा- ‘हमें जस्टिस चाहिए सुशांत के लिए। यहां बिल्कुल साफ है कि उसका कत्ल हुआ था। हम सुशांत के लिए लड़ना बंद नहीं करेंगे। बीच में ये लड़ाई खत्म नहीं होगी, अपने अंजाम तक पहुंचेगी।’
एक यूजर ने पूछा- ‘मैंने कहीं पढ़ा स्वामी सर ने #Palghar case के लिए पीआईएल फाइल की है? कौन है जो कराह रहा है?’ तो किसी ने कहा- ‘वह अपने आप से कुछ भी सुलटा नहीं सकते। लेकिन प्रेशर बना सकते हैं जो हममें से कोई नहीं बना सकता।’
Excellent. @Swamy39 is with common man. #SushantSinghRajputmurder will be solved. https://t.co/ZAqkv5dtib
— Balram Pathak (@avianbalram) July 12, 2020
एक यूजर ने लिखा – ‘स्वामी सर हमारे साथ हैं, एक कॉमन मैन के साथ हैं। हम सुशांत सिंह का केस सॉल्व कर लेंगे।’ एक यूजर ने कहा- इस खबर ने मुझे फिल्म का वो डायलॉग याद दिला दिया- ‘डॉन्ट अंडरएस्टिमेट द पावर ऑफ अ कॉमन मैन।’