यूक्रेन में फंसे छात्रों की वतन वापसी के लिए केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ की शुरुआत की है। इसी बीच छात्रों से पीएम मोदी के नाम पर नारे लगवाने का वीडियो सामने आया है जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे पर बच्चों से साध ली चुप्पी: बताया जा रहा है कि वीडियो उस वक्त का है जब एक विमान छात्रों को लेकर वतन वापस लौटा और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट छात्रों का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे थे। छात्र-छात्राओं के सामने केद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और खूब नारे लगाए। अजय भट्ट ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए। इसके बाद उन्होंने ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे भी लगवाने की कोशिश की लेकिन छात्रों ने चुप्पी साध ली। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग खूब मजे रहे हैं।
पूर्व आईएएस ने ऐसे कसा तंज: पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “यूक्रेन से लौटे बच्चों ने ‘भारत माता की जय’ तो बोले लेकिन ‘मोदी जी की जय’ के जवाब में चुप रहे, मुस्कुरा दिए। बेशर्मों की गजब बेइज्जती की। वाह, बच्चों!” इन्द्रजीत लोधी नाम के यूजर ने लिखा कि “भारत माता की जय के साथ मोदी जी की जय करवाना बिल्कुल वैसा ही है जैसे चिड़िया उड़, तोता उड़ में चालाकी से गधा उड़ करवाना।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: अनुदेशक शिक्षक नाम के यूजर ने लिखा कि “बीजेपी के लोगों में ये गलतफहमी है कि जो ‘भारत माता की जय’ बोलते हैं वे मोदी जी के लिए भी जय बोलेंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।” एडवोकेट आशीष यादव ने लिखा कि “ये लोग तो बेवकूफ हैं जो अच्छी शिक्षा के लिए देश-विदेश भटक रहे हैं। अगर मोदी जी की बात मानी होती तो आज इन सभी को अपने आत्मनिर्भर देश में ही गोबर पाथने का या पकोड़ा तलने का स्वरोजगार मिल गया रहता। सब के सब देशद्रोही हैं।”
आलोक शाह नाम के यूजर ने लिखा कि “भारत माता की जय तक तो ठीक था लेकिन उसके बाद माननीय मोदी जी की जय के नारे लगवाना चापलूसी की पराकाष्ठा है। वैसे जिस – जिस को लग रहा है कि मोदी जी का नारा लगवाकर सही किया गया, उसकी बुद्धिमत्ता को शत-शत नमन। लग रहा है इन लोगों ने मोदी जी वाला नमक नहीं खाया है।” हरीशचंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि “आप जैसे पढ़े लिखे जो संस्कार देंगे वही तो होगा। अपने प्रधानमंत्री की जय बोलने में अगर शर्म आ रही है तो इससे बड़ा गद्दार हो नही सकता और ऐसी मानसिकता आप रखते हो और चाहते हो हमारे बच्चे भी रखे तो शर्म आपको आनी चाहिए।”
कपिल चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि “हर अवसर में खुशी छीन-छीन कर जबरदस्ती निकाल रहे हों, जबकि उसमें ऐसे कुछ है नहीं, मोदी जी जिन्दाबाद कें नारे, वो शख्स खुद लगा रहा है तो बच्चों को बोलने की जरूरत ही नहीं थी। खैर छोड़िये आप इससें खुश तो हुए।”
बता दें कि सरकार लगातार प्रचार कर रही है कि ऑपरेशन गंगा पर नजर रखने के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को लगाया गया है। छात्रों के वापसी का सिलसिला लगातार जारी है लेकिन विपक्ष सरकार पर लापरवाही बरतने और छात्रों के रेस्क्यू में देरी करने का आरोप लगा रहा है। अब