Street Dancer Box Office Collection Day 2: वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी ने रिलीज के दिन से बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमक बनाई हुई है। डांस पर बनी इस फिल्म में भारत के साथ पाकिस्तान के महामुकाबले को दिखाया गया जिसे दर्शक काफी एन्जॉय कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 13 करोड़ की कमाई की है।

बता दें शुक्रवार को इसने 11 करोड़ के शानदार कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर आगाज किया। इस तरह फिल्म ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 22 करोड़ से उपर की कमाई कर ली है। इसके साथ ही ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि रिपब्लिक डे के मौके पर भी फिल्म की कमाई के आंकड़ें में काफी इजाफा देखने को मिल मिलेगा।

फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक एनआरआई की कहानी है। जिसकी भूमिका में वरुण धवन (सहज) हैं। सहज को डांस से काफी लगाव होता है और कई सपने लिए लंदन जाता है और डांस प्रैक्टिस के लिए एक जगह खरीदता है। सहज के भाई बने पुनीत डांस मुकाबले के फाइनल में ही चोटिल हो जाता है जिसके बाद सहज के लिए मुशक्लिें खड़ी हो जाती हैं, वह हार जाता है। लेकिन फिल्म में आखिर के मुकाबले को रोचक बनाने के लिए भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होता है और फिर…

 

फिल्म को लेकर क्रिटिक की मिली जुली प्रतिक्रिया रही। फिल्म को ऑडियंस की ओवरऑल 3.8 रेटिंग मिली है। वहीं कई समीक्षक इसे 2 से ढाई स्टार दिए हैं। हालांकि कई दर्शक फिल्म को कमजोर भी बता रहे हैं। इन सबके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।