Stree 3 Updates: इस वक्त श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है। ये साल 2018 में आई Stree का सीक्वल है, जिसका अंत एक सस्पेंस के साथ हुआ था और उस सस्पेंस का राज जानने के लिए दर्शकों ने पूरे 6 साल इंतजार किया। इस बार भी फिल्म का एंड ऐसा ही हुआ है, लेकिन अब सस्पेंस खुलने के लिए दर्शकों को इतना लंबा इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि Stree 3 की स्क्रिप्ट तैयार है।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में फिल्म में जन्ना का किरदार निभाने वाले अभिषेक बनर्जी ने ‘स्त्री 3’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और इस बार ये और भी मजेदार होने वाली है। ये फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि अमर कौशिक हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइजी की इस फिल्म का तीसरा पार्ट जल्द लाने वाले हैं।
‘स्त्री 3’ में लगेगा कितना समय?
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि Stree 3 को बनाने में समय लगेगा, लेकिन ‘स्त्री 2’ जितना नहीं। उन्होंने कहा, “समय तो लगेगा। अब जब ‘स्त्री 2’ इतनी बड़ी हिट हो गई है, तो मुझे पता है कि इसे बनाने में छह साल नहीं लगेंगे, जैसा कि हमने ‘स्त्री 2’ के साथ किया था, ये तो पक्का है। स्क्रिप्ट के कुछ हिस्से पहले ही लिखे जा चुके हैं, यह काफी एपिक होने वाली है और बतौर एक्टर मैं उस सेट पर वापस आने के लिए उत्सुक हूं।”
अपारशक्ति खुराना भी हैं एक्साइटेड
फिल्म में बिट्टू का किरदार निभाने वाले एक्टर अपारशक्ति भी फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, “स्त्री 3 का फ्रेम बहुत पहले ही तैयार हो गया था, ‘स्त्री 2’ के रिलीज होने से काफी पहले और अब हम इंतजार कर रहे हैं कि फिल्म निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक अमर कौशिक इसे लेकर और जानकारी दें।”
प्रोड्यूसर ने भी किया कंफर्म
फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने भी ‘स्त्री 2’ के ट्रेलर लॉन्च के समय फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि ‘स्त्री’ में जो सवाल रहे गए थे ‘स्त्री 2’ में उसके कई जवाब हैं। उन्होंने कहा था, “स्त्री 2 के बाद थामा नाम की फिल्म आएगी, जिसके बारे में हम आपको बाद में बताएंगे। ‘स्त्री 3’ तो हम पहले ही लिख चुके हैं इसलिए गैप कम रहेगा।”
‘स्त्री 2’ 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई थी और महज 9 दिनों में फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। साथ ही इसने ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘गदर 2’ के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
