साल 2024 मनोरंजन के लिहाज से बहुत ही बढ़िया रहा, इस साल ‘स्त्री 2’, ‘मुंज्या’ और ‘तेरी बाहों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किय। इस नए साल में भी एंटरटेनमेंट भरपूर होने वाला है। 2025 में सलमान खान की ‘सिकंदर’ और शाहिद कपूर की ‘देवा’ समेत कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसके साथ ही दर्शकों के आने वाले 3 सालों का भी इंतजाम हो चुका है। जी हां! Maddock Films ने 1 या 2 नहीं बल्कि पूरी 8 हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की घोषणा की है। इनमें ‘स्त्री 3’ और ‘भेड़िया 2’ भी शामिल हैं।
जिन लोगों को ‘स्त्री 3’ और ‘भेड़िया 2’ का बेसब्री से इंतजार है, उनको बता दें कि इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ गई है। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने 2025 की शुरुआत में अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स फैंस को सबसे अच्छी खबर दी है। मेकर्स ने आठ फिल्मों की घोषणा की जो आने वाले सालों में उनके हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रही हैं। लाइन-अप में श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 3’ और वरुण धवन-कृति सेनन स्टारर ‘भेड़िया 2’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं।
इन दो मोस्ट अवेटेड फिल्मों के साथ, मैडॉक फिल्म्स ने कुछ नई फिल्मों की भी घोषणा की है। ‘शक्ति शालिनी’ और ‘चामुंडा’ भी हॉरर-कॉमेडी की इस दुनिया में शामिल हो गए हैं।
‘स्त्री 3’ और ‘भेड़िया 2’ की रिलीज डेट आई सामने
फैंस की फेवरेट फ्रेंचाइजी ‘स्त्री’ की तीसरी किस्त ‘स्त्री 3’, 13 अगस्त 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया 2’ 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी। इनके अलावा निर्माताओं ने ‘थामा’ की घोषणा की है, जो इसी साल यानी दीवाली 2025 पर रिलीज होगी। ‘शक्ति शालिनी’ भी इसी साल 31 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है। ‘चामुंडा’, 4 दिसंबर 2026 को, ‘महा मुंज्या’ 24 दिसंबर, 2027 को, ‘पहला महायुद्ध’ 11 अगस्त, 2028 और ‘दूसरा महायुद्ध’ 18 अक्टूबर, 2028 को रिलीज होंगी।
क्या बोले दिनेश विजानी
अपनी आने वाली इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हुए दिनेश विजानी ने कहा कि मैडॉक में उनका मिशन हमेशा कुछ नया करना और दर्शकों को एंटरटेन करना रहा है। मैडॉक ने भारत की संस्कृति और विरासत पर आधारित ऐसे किरदार तैयार किए हैं जो दर्शकों को पसंद आते हैं। आने वाली फिल्मों के साथ वो और भी कुछ बड़ा करने वाले हैं और वो साल 2028 में आने वाली फिल्मों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए काफी उत्साहित हैं।
बता दें साल 2025 में कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं। सलमान खान की ‘सिकंदर’ के साथ-साथ ऋतिक रोशन की वॉर 2 भी आने वाली है। इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…