इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अमर कौशिक की फिल्म ‘स्त्री 2’ धमाल मचा रही है। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी और महज 6 दिनों में ये फिल्म भारत में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म का बजट 50 से 60 करोड़ बताया जा रहा है और मेकर्स को इससे कई गुना अधिक फायदा होता दिख रहा है। ये तो रही मेकर्स की बात लेकिन इसके एक्टर्स ने भी अपने किरदार के लिए मोटी रकम वसूली है। सबसे अधिक पैसे लेने वाले एक्टर राजकुमार राव बताए जा रहे हैं।
राजकुमार ने लिए सबसे ज्यादा पैसे
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राजकुमार राव ने ‘स्त्री 2’ में अपने विक्की के किरदार के लिए बाकी स्टार कास्ट से ज्यादा फीस ली है। उन्होंने इस हॉरर कॉमेड फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। वहीं श्रद्धा कपूर की बात करें तो उन्होंने अपने स्त्री वाले किरदार के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इनके अलावा पंकज त्रिपाठी ने 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
इन एक्टर्स की लाखों में फीस
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक पंकज त्रिपाठी के अलावा अपारशक्ति ने फिल्म के लिए 70 लाख रुपये चार्ज किए हैं। अभिषेक बनर्जी ने ‘स्त्री 2’ के लिए 55 लाख रुपये लिए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि वरुण धवन ने इस फिल्म में भेड़िए के कैमियो रोल के लिए 2 करोड़ चार्ज किए हैं।
फिल्म की बात करें तो फिल्म पहले दिन से ही थिएटर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पहले दिन ही ‘स्त्री 2’ ने 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। वहीं छह दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर इस फिल्म ने ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर साबित हुई है, जिसने पिछले साल आई शाहरुख खान की ‘पठान’ का भी पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ डाला।
फिल्म के पहले पार्ट में लोगों के मन में स्त्री का खौफ दिखाया था, जो इस बार सरकटे के नाम पर फैला है। इस पार्ट में सरकटे का आतंक देखने को मिल रहा है और उससे बचने के लिए लोग स्त्री से मदद की गुहार लगा रहे हैं।