राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) को 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इस हॉरर कॉमेडी के साथ ही दो और फिल्में रिलीज हुईं। इसमें जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ भी शामिल है। तीनों फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘स्त्री 2’ है, जो कि तबाड़तोड़ कलेक्शन कर रही है और लॉन्ग वीकेंड का भरपूर फायदा उठा रही है। फिल्म ने पहले दिन बंपर ओपनिंग भी की। 55.40 करोड़ की ओपनिंग के साथ ही फिल्म ने रिकॉर्ड भी बना दिया। ऐसे में अब इसकी रिलीज को तीन हो गए हैं, जिसमें फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं शनिवार को कितनी कमाई की। साथ ही बाकी फिल्मों का क्या हाल है।
अमर कौशिक और दिनेश विजान की फिल्म ‘स्त्री 2’ की रिलीज का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। 6 साल बाद ‘स्त्री’ के सीक्वल को रिलीज किया गया, जिसकी जबरदस्त एक्साइटमेंट लोगों में देखने के लिए मिली है। इसका फायदा अब फिल्म को मिल रहा है और ये जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने अपने रिलीज के तीन दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। बल्कि डेढ़ सौ करोड़ के कलेक्शन से महज कुछ कदम ही दूर है। माना जा रहा है कि रविवार के कलेक्शन के बाद फिल्म 200 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी। ऐसे में देखना होगा कि चौथे दिन फिल्म कितनी कमाई करती है और फर्स्ट वीकेंड इसका टोटल कलेक्शन कितना होता है।
बहरहाल, ‘स्त्री 2’ के तीसने दिन यानी कि शनिवार के कलेक्शन की बात की जाए तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 44 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 135.7 करोड़ गया है।
‘खेल खेल में’ ने की कितनी कमाई?
लंबे समय से अक्षय कुमार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं। इसी बीच ‘खेल खेल में’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला मगर ये ‘स्त्री 2’ के आगे टिक नहीं पाई। पॉजिटिव रिस्पांस के बीच भी बॉक्स ऑफिस क्लैश का नुकसान अक्षय कुमार की फिल्म को उठाना पड़ा है। इससे सभी को काफी उम्मीदें थी लेकिन, अब ये टूटती नजर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई की है। इसने तीन दिनों में महज 9.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
कैसा है ‘वेदा’ का हाल?
अब अगर जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ की कमाई की बात की जाए तो बॉक्स ऑफिस पर इसे भी कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला है। मगर, दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस जरूर मिले हैं। भले ही पॉजिटिव रिस्पांस मिला मगर बॉक्स ऑफिस क्लैश के खामियाजा जॉन की फिल्म को भी उठाना पड़ा है। ‘स्त्री 2’ के आगे इसे भी मुंह की ही खानी पड़ी है। ‘वेदा’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर महज 11.60 करोड़ का ही बिजनेस किया है।
