Stree 2 Box Office Collection Day 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की ‘पठान’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और ‘KGF 2’ के रिकॉर्ड तोड़ डाले। अब दूसरे दिन भी इस फिल्म का कलेक्शन बेहतरीन रहा। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक Stree 2 ने दूसरे दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 90 करोड़ हो गया है।
फिल्म ने पहले दिन भारत में 60.3 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और इसका कुल कलेक्शन 76.5 करोड़ रुपये रहा। दूसरे दिन फिल्म ने नेट टोटल में 30 करोड़ रुपये और जोड़ दिए हैं और अब इसका कुल कलेक्शन 90.3 करोड़ रुपये हो गया है। ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो इसकी कुल कमाई 100 करोड़ बताई जा रही है। Sacnilk.com के अनुसार, शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 को हिंदी बेल्ट में ‘स्त्री 2’ की ऑक्यूपेंसी 45.31 प्रतिशत रही।
अक्षय और जॉन की फिल्म से है टक्कर
ये फिल्म अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ के साथ रिलीज हुई थी। कड़ी टक्कर के बावजूद इस फिल्म ने भारी सफलता हासिल की है। ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रही, जबकि बाकी दोनों फिल्मों ने इसके आगे घुटने टेक दिए। जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ दो दिनों में कुल 7.90 करोड़ कमा पाई है और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ फिल्म ने 6.95 करोड़ का ही बिजनेस किया है।
‘स्त्री 2’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और इसके पहले पार्ट की तरह इस बार भी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना ने भी अपने पुराने किरदार निभाए हैं। पिछले पार्ट में स्त्री का कहर था और इस बार सरकटे ने आतंक मचाया है। जिससे बचने के लिए लोग इस बार स्त्री की मदद मांग रहे हैं।