Stree 2 Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ आज देशभर में रिलीज हो गई है। 15 अगस्त की छुट्टी और लॉन्ग वीकेंड का फायदा इस फिल्म को मिलेगा, साथ ही पहली फिल्म लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आई थी कि लोग दूसरा पार्ट देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शानदार हुई है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले दिन धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली है।
‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ के साथ आज 15 अगस्त को स्त्री 2 भी रिलीज हुई। इसके अलावा साउथ की तंगलान भी आज रिलीज हुई। मगर इन सब फिल्मों में बज़ सबसे ज्यादा श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 का है। इस फिल्म का पहला पार्ट शानदार था और लोगों को हॉरर कॉमेडी का नया तालमेल देखने को मिला था जो खूब पसंद आया, इस वजह से लोग दूसरा पार्ट देखने को बेताब हैं। यही वजह है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शानदार हुई। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
यहां पढ़ें स्त्री 2 का रिव्यू
दोपहर 12 बजे तक स्त्री 2 ने 12.51 करोड़ का बिजनेस किया था, ये फाइनल कलेक्शन नहीं है। फाइनल कलेक्शन बढ़ेगा।