Stree 2 Box Office Collection: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए है। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी और पहले दिन ही इस फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की थी। अब इसे थिएटर में लगे 14 दिन हो गए हैं और इसका प्रदर्शन फीका नहीं पड़ रहा है। फिल्म ने अब तक 414.8 करोड़ कमा लिए हैं।
फिल्म ने ‘पठान’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। हर दिन इस फिल्म ने नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है और ओपनिंग में इसने 70 करोड़ का बिजनेस कर ‘KGF 2’, ‘वॉर’, ‘एनिमल’ को पीछे छोड़ दिया।
दूसरे दिन इसने 31.4 करोड़ का बिजनेस कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में अपनी जगह बना ली। तीसरे दिन फिल्म ने 43.85 करोड़ का बिजनेस किया और शाहरुख खान की ‘पठान’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस का रिकॉर्ड तोड़ा। चौथे दिन 55.9 करोड़ का बिजनेस कर ‘बाहुबली 2’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ को पछाड़ा। पांच ही दिनों में फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इस दिन तक ‘स्त्री 2’ का कलेक्शन 229.55 करोड़ हो गया था।
छठे दिन फिल्म ने 25.8 करोड़ कमाए और 250 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली। ये आंकड़ा आमिर खान की ‘दंगल’ ने 10 दिन में पार किया था, जिसे ‘स्त्री 2’ ने छह दिन में पूरा कर लिया। इतना ही नहीं 7 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया, जो इतने दिनों में शाहरुख खान की ‘पठान’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ नहीं कर पाई थी।
आठ दिनों में ‘स्त्री 2’ ने भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, जो यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और प्रभास स्टारर ‘बाहुबली 2’ इतने दिनों में नहीं कर पाई थीं। 9 दिनों में फिल्म ने फिल्म साल 2023 की सबसे अधिक कमाई करने वाली ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ आगे बढ़ गई।
सबसे अधिक कमाई करने वाली 12 फिल्मों में आमिर खान की ‘दंगल’, शाहरुख की ‘जवान’ और सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ को पछाड़ते हुए 9 दिनों में ये फिल्म चौथे नंबर पर आ गई। 11 दिनों में फिल्म ने ‘जवान’ का कलेक्शन तोड़ा, जिसने 11वें दिन 34.26 करोड़ छापे थे, जबकि ‘स्त्री 2’ ने 42.4 करोड़ कमाए। 12वें दिन ‘स्त्री 2’ फिल्म टॉप 12 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही और 13वें दिन इसने 450 करोड़ का कलेक्शन पार कर ‘धूम 3’ और ‘गदर 2’ को एक बार फिर पछाड़ दिया। 14वें दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ का बिजनेस किया।