रणबीर-आलिया की शादी से जुड़ी हर खबर मीडिया उनके फैंस तक पहुंचाने की कोशिश करती रही। वो चाहे उनकी शादी की तारीख हो या हल्दी, मेहंदी की रस्मों की तस्वीरें। शादी के बाद नए जोड़े ने दोस्तों के लिए एक खास रिसेप्शन रखा, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारें पहुंचे। लेकिन इस दौरान मीडिया को भी गलतफहमी हो गई और रणबीर-आलिया के मेहमानों के साथ-साथ उन्होंने बाकी लोगों की तस्वीरें ले ली और उनसे बातचीत भी की।
एक ही बिल्डिंग में थीं दो पार्टी: दरअसल आलिया-रणबीर ने अपने पाली हिल स्थित घर वास्तु की बिल्डिंग के सातवें फ्लोर पर पार्टी रखी थी। उसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एक और पार्टी चल रही थी। अब इन बॉलीवुड एक्टर्स के रिसेप्शन से जुड़ी हर खबर और मेहमानों की तस्वीरें खींचने के लिए पैपराजी भी वहां मौजूद थे। लेकिन जब एक ही जगह दो पार्टियां हों तो गड़बड़ होनी लाजमी है।
कन्फ्यूज हुए पैपराजी: रणबीर के घर की तरफ कोई गाड़ी को जाते देख पैपराजी ने उन्हें कैप्चर करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं दूसरी पार्टी में आए मेहमानों से बातचीत भी की। जिसपर उन लोगों को बताना पड़ा कि वो रणबीर-आलिया के रिसेप्शन में नहीं बल्कि दूसरी पार्टी में शामिल होने आए हैं। ऐसे में कई लोगों ने अपनी गाड़ियों में स्टीकर चिपका दिया, जिससे मीडिया वालों को पता लग सके कि वो बॉलीवुड कपल की नहीं, बल्कि किसी दूसरे की पार्टी में जा रहे हैं।
रणबीर-आलिया के रिसेप्शन में शाहरुख खान, गौरी खान, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, करिश्मा कपूर समेत कई सितारे शामिल हुए। दोनों परिवार के लोग भी इस रिसेप्शन में मौजूद थे। इनके रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बता दें कि आलिया-रणबीर 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी शादी पाली हिल वाले घर ‘वास्तु’ में हुई। जिसमें परिवार के अलावा केवल कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई। आलिया ने हल्के रंग का लहंगे के साथ नो-मेकअप लुक रखा था। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। आलिया के मंगलसूत्र से लेकर उनकी सगाई की अंगूठी भी काफी अलग थी।