पैगंबर मोहम्‍मद पर टिप्‍पणी करने वाली भाजपा नेता नुपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। नुपुर शर्मा को सस्‍पेंड कर दिया गया है और भाजपा भी इस मामले में सफाई पेश कर चुकी है, लेकिन उनका हर तरफ जमकर विरोध हो रहा है। बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भी उनके टिप्पणी पर नाराजगी जताई है।

NDTV के साथ बातचीत में नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि इस मामले में देर से कार्रवाई की गई है। सरकार ने इस मामले ने मुंह खोलने और निंदा करने में एक हफ्ता लगा दिया। एक्टर ने कहा कि इस तरह के बयान पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश जैसे देशों में सामने आते हैं, भारत में इस तरह की बातें सामने नहीं आती। उन्होंने कहा कि नुपुर शर्मा ‘फ्रिंज एलिमेंट’ (अराजक तत्‍व) नहीं हैं, वो बीजेपी की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता थीं, जिन्होंने ऐसी बात कही है।

पीएम को दी सलाह: नुपर ने सफाई में कहा था कि हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ टिप्पणी से आहत होकर ऐसी बात कही थी। इस बात पर नसीरुद्दीन ने कहा कि मुझे कोई ऐसा कोई बयान या रिकॉर्डिंग दिखा दे, जिसमें मुस्लिम हिंदू देवी देवता को लेकर कोई बात कही गई हो। मुझे लगता है कि समय आ गया है। नसीर ने कहा, अगर समाज में फैल रही नफरत को रोकना है तो पीएम मोदी को आने आना चाहिए।

न्यूज चैनल को ठहराया जिम्मेदार: इदोनों तरफ से मिल रही प्रतिक्रिया पर एक्टर ने कहा न्‍यूज चैनलों और सोशल मीडिया के कारण इसने आक्रामक रूप लिया है। नसीर ने कहा कि अगर मुस्लिम अपने अधिकार की बात करता है तो उसपर निशाना साधा जाता है। लेकिन हमें हर किसी को भारतीय की तरह देखना चाहिए।

आपको बता दें कि पैगंबर मोहम्मद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेत्री नुपुर शर्मा के खिलाफ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच गुस्सा है। फिर चाहे ऑस्ट्रेलिया हो या पाकिस्तान…लोग अपने-अपने तरीकों से उनके खिलाफ सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक विरोध जाहिर कर रहे हैं। इस बीच, भीम सेना के चीफ सतपाल ने ऐलान किया है कि जो भी विवादित बयान देने वाली बीजेपी नेत्री की जुबान काटकर लाकर देगा, उसे एक लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा।