Vijay Rally Stampede: तमिल अभिनेता और TVK चीफ विजय की करूर रैली में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, वहां भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि भगदड़ मच गई, जिसमें 16 महिलाओं और 8 बच्चों सहित कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। अब इस घटना के बाद विजय ने चुप्पी तोड़ते हुए हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया।

विजय की पार्टी ने किया पोस्ट

विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कजगम के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया। इस पोस्ट में लिखा था, “मेरा दिल टूट गया। मैं अत्यधिक दर्द और पीड़ा में हूं, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं करूर में जान गंवाने वाले अपने प्रिय भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं। मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

यह भी पढ़ें: ‘बच्चों के सपने देखे थे’, जब 18 साल की उम्र में विवेक ओबेरॉय ने खो दिया बचपन का प्यार, बोले- दिल टूटने का डर…

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम साढ़े सात बजे के कुछ देर बाद विजय जिस वैन से भीड़ को संबोधित कर रहे थे, उसके पीछे अफरा-तफरी मच गई। कई समर्थक बेहतर सीन देखने के लिए एक पेड़ पर चढ़ गए, लेकिन जब उसकी शाखाएं टूट गईं, तो वे लगभग 50 मीटर दूर घनी भीड़ पर गिर पड़े। अचानक हुए इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई, जिससे सभा में हड़कंप मच गया। इसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे भगदड़ में हादसे का शिकार हो गए। बता दें कि राज्य सरकार ने प्रत्येक पीड़ित के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

रजनीकांत-कमल हासन ने भी जताया दुख

विजय के अलावा साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन और मारी सेल्वराज समेत कई अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं ने भी करूर भगदड़ में हुई दुखद मौत पर अपना दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। रजनीकांत ने ट्वीट करते हुए लिखा, “करूर में निर्दोष लोगों की दुखद मौत दिल दहला देने वाली और बेहद दर्दनाक है। मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।”

कमल हासन ने पोस्ट में लिखा, “मेरा दिल दुख रहा है। करूर से आई खबरें बेहद चौंकाने वाली और दर्दनाक हैं। इस भीड़ में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं तमिलनाडु सरकार से अपील करता हूं कि बचाए गए लोगों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा मिले और प्रभावित सभी लोगों को पर्याप्त राहत प्रदान की जाए।”

यह भी पढ़ें: ‘अगर कोई मेरे डैड को परेशान करता है…’, जब धर्मेंद्र ने कर दी थी अपने ही फैन की पिटाई, बॉबी देओल ने सुनाया किस्सा