आमिर खान आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे। फिल्म में उनका किरदार काफी अलग था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाने में कामयाब नहीं रही। ज्यादातर लोगों को आमिर खान का किरदार और उनकी एक्टिंग पसंद नहीं आई। फिल्म RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी फिल्म में आमिर की एक्टिंग पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि आमिर ने ओवर एक्टिंग की है।
पीटीआई के साथ बात करते हुए आमिर खान के कजिन और फिल्ममेकर मंसूर खान ने इस बारे में बात की। उन्होंने बताया राजामौली ने आमिर की एक्टिंग के लिए जो बात कही थी वो रही उन्होंने भी कही थी।
मंसूर ने कहा,”आमिर का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है। तो एक दिन उसने हंसते हुए मुझसे कहा कि जब तुमने मुझसे कहा था कि यह सबसे बड़ी बात थी। तो मैंने कहा, ठीक है, तुम एक समझदार व्यक्ति हो, इसीलिए तुम्हें ऐसा महसूस हुआ होगा। फिर उन्होंने कहा, “लेकिन जब राजामौली जैसे इंसान ने मुझसे कहा कि ओवर एक्टिंग लग रहा है, मैंने खुद से कहा, इसको भी लग रहा है तो किया ही होगा।”
मंसूर ने बताया कि उन्होंने भी आमिर को सही रिव्यू दिए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई थी। फिल्म के राइटर अतुल कुलकर्णी ने अच्छा काम किया है। लेकिन उन्हें भी लगता है कि आमिर की एक्टिंग थोड़ी ज्यादा हो गई थी। उन्होंने कहा,”मेरा मतलब है कि किरदार कोई मूर्ख नहीं है, डिस्लेक्सिया या किसी और चीज़ से पीड़ित व्यक्ति नहीं है। वह थोड़ा अजीब है… लेकिन बस इतना ही। मुझे फ़ॉरेस्ट गंप में टॉम हैंक्स बहुत पसंद थे, वह अपने हाव-भाव और किरदार में बहुत बेहतरीन थे। मैंने आमिर को ये बताया था।”
आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म LSC फ्लॉप होने के बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया है। उनका लुक भी काफी बदल गया है। फिल्म के तुरंत बाद वह दिल्ली के एक कार्यक्रम में दिखे थे। कार्यक्रम के दौरान आमिर खान ने बताया था कि वह कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं।