बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले दो साल से फिल्मी पर्दे पर नज़र नहीं आए हैं। शाहरुख के चाहने वाले फिर से उन्हें फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। 27 अक्टूबर को ट्विटर पर #askSRK हैशटेग के माध्यम से अपने फैन्स से बातचीत करते हुए शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बताया। जब एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा,’ कुछ शब्द उन फैन्स के लिए जो आपको दोबारा फिल्मी पर्दे पर देखना चाहते हैं।’

इस पर शाहरुख खान ने रिप्लाई देते हुए कहा,’ शूटिंग शुरू करूंगा, फिर उसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन होगा, फिर सिनेमा के सामान्य होने का इंतजार, मुझे लगता है लगभग एक साल लग जाएगा।’ यानी शाहरुख खान के चाहनेवालों को उनकी फिल्म के लिए अभी एक साल का इंतजार करना पड़ेगा। शाहरुख आखिरी बार 2018 में ‘जीरो’ फिल्म में नजर आए थे। वैसे उम्मीद लगाई जा रही है कि 2 नवंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म के बारे में कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

शाहरुख खान ने ट्विटर पर फैन्स के कई सवालों के जवाब दिए। बातचीत के दौरान एक प्रशंसक ने शाहरुख खान से पूछा, ‘क्या आप ‘मन्नत’ बेचने वाले हैं?’ इस पर शाहरुख खान ने मजेदार ज़वाब देते हुए कहा,’भाई मन्नत बिकती नहीं सर झुकाकर मांगी जाती है। याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे।’

ट्विटर पर एक फैन शाहरुख खान से जन्मदिन की तैयारियों के बारे में पूछते हुए कहा,’ अगर इस बार भी लोग घर के सामने जमा हो गए तो फिर क्या होगा।’ अभिनेता शाहरुख खान ने रिप्लाई करते हुए कहा , ‘इसबार जन्मदिन पर सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का पालन करें। मैं कहना चाहता हूं चाहे जन्मदिन हो या कुछ और, इसबार भीड़ एकत्रित ना हो। इसबार का प्यार थोड़ा दूर से यार।’

इसके बाद शाहरुख के एक फैन ने ट्विटर पर लिखा,’ कोरोना लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने घर के सदस्यों को आपका (शाहरुख खान का) बड़ा फैन बना दिया है।’ तो शाहरुख खान ने उन्हें दिलचस्प जवाब देते हुए कहा,’अब मोहल्ले में भी मेरा नाम फैला दो प्लीज।’ इस दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान बताया उन्होंने क्वारंटाइन में खूब फिल्में देखीं।

शाहरुख खान लंबे समय से फिल्मी पर्दे से नदारद हैं। शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। फिलहाल शाहरुख खान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं, जहां वो अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को सपोर्ट कर रहे हैं।