Srikanth Box Office Collection Day 4: राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ की गाड़ी बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ रही है। ये फिल्म 10 मई को थिएटर में रिलीज हुई थी और चार दिन में इसका कलेक्शन 13.45 करोड़ हो गया है। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और कहा जा रहा है कि पहले हफ्ते में ये ठीक-ठाक बिजनेस कर लेगी।

राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म की ओपनिंग 2.25 करोड़ से हुई थी और दूसरे दिन इसमें इजाफा देखा गया। फिल्म का सेकंड डे का कलेक्शन 4.2 करोड़ रहा। तीसरे दिन ‘श्रीकांत’ ने सबसे ज्यादा कमाई की, इस दिन फिल्म का कलेक्शन 5.25 करोड़ था और चौथे दिन ये 1.75 करोड़ रहा।

इस फिल्म में राजकुमार राव की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म लगभग 1000 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। भले ही फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ या ‘जवान’ की तरह कमाई नहीं कर रही है, लेकिन अपने बजट की लागत ये जल्द वसूल कर सकती है।

फिल्म का बजट 50 करोड़ बताया जा रहा है और चार दिन में ही ये फिल्म 13.45 करोड़ कमा चुकी है। आने वाले हफ्ते में ‘श्रीकांत’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तेजी से इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर ये फिल्म 50 करोड़ से कम कमाती है तो मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अब तक इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें राजकुमार राव के साथ-साथ अलाया एफ और ज्योतिका का भी अहम किरदार है। फिल्म का डायरेक्शन तुषार हीरानंदानी और प्रोडक्शन भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, निधि परमार हीरानंदानी ने मिलकर किया है। इसकी कहानी के राइटर जगदीप सिद्धू और सुमित पुरोहित हैं।