डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी निर्देशित फिल्म ‘श्रीकांत’ को 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसे दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है। दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक ने मूवी को काफी पसंद किया है। फिल्म में राजकुमार राव ने ‘श्रीकांत’ की भूमिका में स्क्रीन पर अलग ही छाप छोड़ी है और सभी का दिल जीत लिया है। ऐसे में मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की प्रदर्शन किया है। फर्स्ट डे 2.41 करोड़ के साथ ओपनिंग की। वहीं, दूसरे दिन शनिवार को भी इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई। अब फिल्म ने अपना पहला वीकेंड पार कर लिया है। ऐसे में चलिए बताते हैं इसका फर्स्ट वीकेंड के रिपोर्ट कार्ड के बारे में…
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ ने तीसरे दिन यानी कि रविवार को 5.50 करोड़ का बिजनेस किया ह। तीसरे दिन मूवी का कलेक्शन पहले दो दिनों से ज्यादा रहा है। अगर बाकी के दो दिनों के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.41 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, दूसरे दिन शनिवार को 4 करोड़ की कमाई की। ऐसे में अब रविवार का आंकड़ा जोड़ने के बाद 11.91 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। एक्टर ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार परफॉर्मेंस दे दी है। ऐसे में अब देखना होगा कि फिल्म आने के दिनों में कैसा परफॉर्म करती है।
’12वीं फेल’ का तोड़ चुकी रिकॉर्ड
आपको बता दें कि राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ पहले ही विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। ’12वीं फेल’ ने पहले दिन 1.10 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि, ‘श्रीकांत’ ने पहले दिन 2.41 करोड़ का बिजनेस किया।
‘श्रीकांत’ के बारे में
बहरहाल, अगर राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ के बारे में बात की जाए तो इसकी कहानी इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत के जीवन पर आधारित है। इसमें उनके स्ट्रगल की कहानी को दिखाया गया है कि कैसे वो बचपन में संघर्ष करके पढ़े और अमेरिका में MIT यूनिवर्सिटी में पढ़े। फिर बोलांट कंपनी का स्थापित किया। फिल्म की स्टाकास्ट की बात की जाए तो इसमें राजकुमार राव के साथ ज्योतिका, अलाया एफ, शरद केलकर और जमील खान ने अहम भूमिका प्ले की है।