श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘धड़क’ सिनमाघरों में दर्शकों को हंसाने और रुलाने में कामयाब सिद्ध हो रही है। फिल्म में जाह्नवी कमाल की अदाकारी कर रही हैं। जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म होने के बावजूद फिल्म में उनका परफॉर्मेंस काबिल-ए-तारीफ है। इस फिल्म की रिलीज के पहले से ही जाह्नवी कपूर की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से की गई। अपने समय की दिग्गज एक्ट्रेस रह चुकीं श्रीदेवी की सक्सेस और उनकी अदाकारी की छाप आज भी लोगों के दिलों में हैं। इसके चलते जाह्नवी पर ये प्रेशर था कि उन्हें दर्शकों पर अपनी एक अलग छाप छोड़नी है। 21 साल की जाह्नवी को ही नहीं, इस बारे में उनकी मां श्रीदेवी को भी इसी बाद का डर था कि जाह्नवी और उनको लेकर लोग तुलना कर सकते हैं।
जी हां, श्रीदेवी के पति और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर बेटी जाह्नवी कपूर और पत्नी श्रीदेवी की तुलना को लेकर कहते हैं- ‘हम जानते थे कि जाह्नवी और उसकी मां को कंपेरेजन किया जाएगा।’ डेकेन क्रोनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘जाह्नवी और उसकी मां श्रीदेवी को एक दूसरे से कंपेयर किया जाएगा, हमें मालूम था। इस बारे में श्रीदेवी भी काफी परेशान थीं। वह जाह्नवी को इस बात को लेकर पहले से ही तैयार कर रही थी।’ इसी पब्लिकेशन की अन्य रिपोर्ट के मुताबिक बोनी कपूर के करीबी दोस्त ने इस बारे में खुलासा किया था कि जाह्नवी कपूर की अगली फिल्म उनके होम प्रोडक्शन के बैनर तले ही बनेगी। सोर्स के मुताबिक, ‘जाह्नवी में धड़क में बहुत अलग किरदार निभाया है। आशा है आने वाले समय में अब कुछ ग्लैमरस नजर आएगा। बोनी अपनी फैमिली फिल्म के लिए पानी की तरह पैसा बहाने के लिए जाने जाते हैं। जाह्नवी की दूसरी फिल्म भी उनकी मां की ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी बड़ी और कमाल की फिल्म होगी।’
https://www.instagram.com/p/BlP7Y6dhMjG/?
जाह्ववी अपनी और अपनी मां की तुलना को लेकर कहती हैं, ‘मैं उनकी बेटी हूं तो जाहिर है मैं उनके जैसी दिखूंगी। लेकिन मेरी मां ने लोगों के दिलों में बहुत ही मजबूत जगह बनाई है। वहीं लोगों के साथ उनका एक स्पेशल कनेक्शन रहा है. आशा है मैं उनके फैन्स को पसंद आऊं। ज्यादा नहीं थोड़ा सही। आशा है कि मैं अपनी खुद की एक पहचान बना सकूं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी उनके जैसा बन सकता है।’