जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इस साल की शुरुआत में वह अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें प्रोड्यूसर ने दिवंगत एक्ट्रेस और अपनी पत्नी श्रीदेवी को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस बदलाव की प्रेरणा वही थीं। बोनी कपूर ने ने अपने 26 किलो वजन घटाने के सफर के बारे में बात की और यह भी बताया कि कैसे उन्होंने श्रीदेवी के कहने पर दो बार धूम्रपान छोड़ा था।

बोनी कपूर ने ऐसे किया वजन कम

चंद्रा कोचर के साथ बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा, “मैं बहुत दृढ़ इच्छाशक्ति वाला इंसान हूं। मैंने खुद से वादा किया है कि मैं 3 किलो और वजन कम करूंगा। मैं अभी 88 साल का हूं, मुझे 85 का होना चाहिए। मैं अपने पेट का वजन भी कम करूंगा। मेरा वजन 114 किलो था, जबकि मेरा औसत वजन 26 किलो कम हुआ था। यह सब डाइट की वजह से हुआ है। मैंने अपने खाने-पीने की आदतों पर नियंत्रण रखा।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: ‘बिग बॉस’ के घर से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

निर्माता ने बताया आना रूटीन

निर्माता ने अपना रूटीन बताते हुए कहा, “मैं जूस पीता हूं और दो अंडों की सफेदी वाला आमलेट खाता हूं। दोपहर के खाने में कभी सूप पीता हूं, तो कभी ज्वार की रोटी दाल-सब्ज़ी के साथ खाता हूं और रात के खाने में तंदूरी चिकन सूप या सिर्फ दो गिलास सूप लेता हूं। अगर ऑफिस में दिन में भूख लगती है, तो मैं बेसन का चीला खा लेता हूं, लेकिन कम से कम 1-2 चीट डे जरूर होते हैं। हमारा सामाजिक जीवन इतना व्यस्त है कि हम नखरे नहीं दिखा सकते।”

श्रीदेवी ने कही थी हेयर ट्रांसप्लांट की बात

बोनी कपूर ने यह भी बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट कराने के उनके फैसले के पीछे उनकी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की ही प्रेरणा थी। उन्होंने कहा, “जब श्रीदेवी मेरे साथ थी, तो वह मेरे पीछे पड़ी थीं और एक बार डोनर हेयर के लिए मुझे अस्पताल ले गईं। उस समय मैं सोचता था कि जब श्रीदेवी मेरे साथ है, तो मुझे बाल लगाने की क्या जरूरत है? मुझे उनसे ज्यादा खूबसूरत लड़की नहीं मिलेगी।”

दो बार बोनी कपूर ने छोड़ी सिगरेट

इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने लाइफ में दो बार धूम्रपान छोड़ा है। उन्होंने कहा, “मैंने लाइफ में दो बार सिगरेट छोड़ी है। एक बार जब हमारी शादी नहीं हुई थी, यानी 1995 में। उस समय हम न्यूयॉर्क में थे। मेरे पास एक बहुत ही शानदार सोने का लाइटर था जिसके अंदर एक घड़ी लगी थी।

मैं एक रेस्टोरेंट में धूम्रपान कर रहा था और उन्होंने कहा, “तुमने कहा था कि तुम मुझसे प्यार करते हो और मेरे लिए कुछ भी करोगे। धूम्रपान छोड़ दो।” मैंने सिगरेट और लाइटर तुरंत फेंक दिया। मेरे कमरे में सिगरेट का डेढ़ कार्टन था। मैंने उनसे कहा कि उसमें पानी भर दे। उसके बाद मैंने 12 साल तक धूम्रपान नहीं किया।”

इसके आगे बोनी कपूर ने कहा, “फिर हालात थोड़े बिगड़ गए, तो मैंने एक बार फिर सिगरेट का सहारा लिया, लेकिन श्री के निधन से एक साल पहले मैंने फिर से छोड़ दिया। यह दूसरी बार था, क्योंकि मेरी तबियत ठीक नहीं थी। हम अस्पताल से लौट रहे थे और उन्होंने कहा कि तुम अब मुझसे प्यार नहीं करते, तुमने फिर से धूम्रपान शुरू कर दिया है। मैंने एक बार फिर सिगरेट का डिब्बा और लाइटर दोनों फेंक दिए।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: फरहाना बनी ‘बिग बॉस’ के घर की नई कैप्टन, शो में फिर रोईं तान्या मित्तल