श्रीदेवी अपने समय की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं। साल 2018 में उनका अचानक निधन हो गया और उनके फैंस और परिवार लंबे समय तक इस सदमे से उबर नहीं पाए। 13 अगस्त को श्रीदेवी की 62वीं बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उनके परिवार ने कई अनदेखी तस्वीरों और नोट्स के साथ उन्हें याद किया।
बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है, “हां तुम आज 62 साल की नहीं हैं। तुम 26 साल हुई हो। जन्मदिन मुबारक हो हम अभी भी आपके सभी जन्मदिन को याद कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने खूब सारे हग, किस और दिल वाले इमोजी भी शेयर किए हैं।”
इसके अलावा बोनी कपूर ने श्रीदेवी की एक और तस्वीर शेयर की और उससे जुड़ा किस्सा भी बताया। कैप्शन में बोनी ने लिखा, “1990 में चेन्नई में उनकी जन्मदिन की पार्टी में जब मैंने उन्हें 26वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जबकि वो उनका 27वां जन्मदिन था, ताकि उन्हें एहसास हो कि वह जवान हो गई हैं और ये एक तारीफ थी, कि हर गुजरते दिन के साथ वो जवान होती जा रही हैं लेकिन उन्हें लगा कि मैं उन्हें चिढ़ा रहा हूं।”
खुशी कपूर ने भी किया याद
खुशी कपूर ने अपनी मां की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। खुशी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर लगाई जिसमें वो और उनकी बहन जान्हवी काफी छोटी नजर आ रही हैं और अपनी मां के साथ हैं। एक तस्वीर में खुशी काफी छोटी हैं और श्रीदेवी के साथ हैं।
जैकी श्रॉफ ने भी ने दिवंगत अभिनेत्री की एक तस्वीर शेयर की है और साथ में लिखा है, “श्रीदेवी जी को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद करते हुए।” धर्मा प्रोडक्शंस ने श्रीदेवी के साथ 1993 में आई अपनी फिल्म ‘गुमराह’ की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “सुंदरता और शान की प्रतिमूर्ति। श्रीदेवी जी को याद कर रहे हैं। हमेशा हमारे दिलों में।”