हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी की आज बरसी है। पिछले साल 24 फरवरी को श्रीदेवी का निधन हो गया था। ऐसे में आज के दिन श्रीदेवी के घर वाले और उनके फैन्स एक्ट्रेस को याद कर रहे हैं। इसी बीच श्रीदेवी की बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी मां को याद करते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जाह्नवी ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट की है, तस्वीर में श्रीदेवी और जाह्नवी का सिर्फ हाथ नजर आ रहा है। ऐसे में इस भावुक कर देने वाली तस्वीर को कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं- ‘मेरा दिल हमेशा भारी रहेगा। लेकिन मैं हमेशा मुस्कुराती रहूंगी। क्योंकि मेरी स्माइल में आप हो हमेशा।’

जाह्नवी का ये पोस्ट देख जाह्नवी और श्रीदेवी के फैन्स काफी भावुक नजर आए। पोस्ट के नीचे कई सारे कमेंट्स आने लगे। जिसमें फैन्स जाह्नवी को हिम्मत बधाते दिखे। एक फैन ने जाह्नवी को चियरअप करने के लिए कमेंट कर लिखा-‘भगवान तुम्हारा भला करे, प्यारी जाह्ववी तुम अकेली नहीं हो… तुम्हारे पिता तुम्हारे भाई और बहनें हमेशा तुम्हारे साथ हैं और हमेशा रहेंगे चाहे कुछ भी हो कैसी भी सिच्वेशन हो।’ दूसरे फैन ने लिखा- ‘जाह्नवी और खुशी दोनों बहुत स्ट्रॉन्ग लड़कियां हैं। उनकी मां को दोनों पर बहुत गर्व होगा। वह हमेशा आपको देखती होंगी कि दो परियां स्माइल कर रही हैं। उनके लिए हमारे दिलों में हमेशा प्यार रहेगा।’ तो वहीं कुछ फैन्स कहते नजर आए, ‘जाह्नवी आपको स्ट्रॉन्ग होना पड़ेगा।’

बता दें., साल 2018 के फरवरी महीने में श्रीदेवी दुबई के एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। श्रीदेवी अपने एक रिश्तेदार (मोहित मारवाह) के यहां शादी पर दुबई गई थीं। शादी खत्म होने के बाद श्रीदेवी ने अपने पति बोनी से वहां कुछ दिन और गुजारने की मांग की थी।

इस शादी में श्रीदेवी के साथ बोनी कपूर और खुशी कपूर दोनों साथ थे। श्रीदेवी के वहां रहने की गुजारिश के बाद बोनी ने श्रीदेवी को दुबई के होटल में एक कमरा बुक करा दिया। इसके बाद वह अपने काम से मुंबई लौट आए। उनके वापस मुंबई आने के बाद खबर आई की श्रीदेवी की मौत हो गई है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)