Spirit Movie Poster: साउथ के जाने-माने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस मूवी में पैन इंडिया स्टार प्रभास और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी नजर आने वाली है। ऐसे में उनके फैंस भी दोनों को साथ में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। अब मेकर्स ने लोगों की उत्सुकता को बढ़ाते हुए मूवी का फर्स्ट पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर में प्रभास और तृप्ति का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है, जो लोगों को काफी पसंद आया। चलिए जानते हैं कि आखिर कैसा है ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट पोस्टर।

कैसा है ‘स्पिरिट’ का पोस्टर

तृप्ति डिमरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया है। इसमें प्रभास और तृप्ति दोनों का ही बेहद ही दमदार लुक देखने को मिल रहा है। एक तरफ अभिनेता जहां हाथ में शराब का गिलास, मुंह में सिगरेट लिए नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके शरीर पर जख्मों के निशान, कई जगह पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही हैं। दूसरी तरफ तृप्ति बेहद ही सिंपल साड़ी में खड़ी होकर प्रभास की सिगरेट को लाइटर से जला रही हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “नए साल की शुरुआत पहले पोस्टर के साथ।”

यह भी पढ़ें: Ikkis Movie Review: शहादत, इमोशंस और दिल को छू लेने वाली कहानी है ‘इक्कीस’, वीएफएक्स बने मूवी की जान, पढ़ें रिव्यू

यूजर्स ने लुटाया प्यार

इस पोस्टर को देखने के बाद बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ भी की है। एक यूजर ने लिखा, “यह मूवी ब्लॉकबस्टर होने वाली है।” एक अन्य ने लिखा कि पोस्टर बहुत जबरदस्त लग रहा है, ‘स्पिरिट’ देखने के लिए एक्साइटेड हूं। बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा की इस मूवी को लेकर बीच में काफी बवाल भी हुआ था। दरअसल, पहले फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली थीं, लेकिन उन्होंने बीच में ही मूवी छोड़ दी और यह फिल्म तृप्ति की झोली में जा गिरी।

दरअसल, दीपिका ने फिल्म करने के लिए ज्यादा फीस और 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड मेकर्स के सामने रखी थी, लेकिन मेकर्स ने उनकी इस डिमांड को ठुकरा दिया और तृप्ति को कास्ट किया।

यह भी पढ़ें: ‘लोगों को खुश करने नहीं गया’, कलर्स चैनल का चेहरा होने के कारण ट्रोल हुए थे गौरव खन्ना, बोले- ‘बिग बॉस 19’ में तब हिस्सा लिया जब…