कॉमिक जगत के दिग्गज लेखक और मशहूर सुपरहीरोज के किरदार गढ़ने वाले स्टैन ली नहीं रहे। उनकी उम्र 95 साल थी। अमेरिका के लॉस एंजलिस शहर स्थित अस्पताल में सोमवार (12 नवंबर) रात उन्होंने अंतिम सांस ली। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनका निधन कैसे हुआ। ‘एपी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके स्वर्ग सिधारने की खबर बेटी जे.सी.ली ने सार्वजनिक की। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह बात सामने आई तो हॉलीवुड कलाकारों, कॉमिक प्रेमियों व अन्य यूजर्स ने उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की।

आपको बता दें कि ली, दुनिया भर में लोकप्रिय मार्वल कॉमिक्स के कई सुपरहीरो के सह-निर्माता हैं। बच्चों और युवाओं के प्रिय स्पाइडरमैन, हल्क, आयरनमैन, ब्लैक पैंथर, एक्स-मेन, डेयरडेविल, फैंटेस्टिक फोर और द एवेंजर्स सरीखे कॉमिक किरदारों के वह जनक थे। यही नहीं, उन्हें सुपरहीरोज को नया रंग-रूप देने और अमेरिकी पॉप संस्कृति को रफ्तार देने के लिए भी जाना जाता है।

Stan Lee Death, Stan Lee, Comics Writer, Comics Editor, Co-Creater, Spiederman, Hulk, Ironman, Black Panther, The Avengers, Fantastic Four, Marvel Comics, Los Angeles, America, USA, Entertainment News, International News, Hindi News
ली के निधन पर मार्वेल एंटरटेनमेंट के टि्वटर हैंडल से यह पोस्ट किया गया।

साल 1961 में उन्होंने फैंटेस्टिक फोर के कॉमिक किरदारों के साथ मार्वल कॉमिक्स के साथ अपनी शुरुआत की थी। इंडस्ट्री में कदम रखने के दौरान उनके साथ साथी जैक किर्बी और स्टीव डिट्को ने भी अपने करियर का आगाज किया था। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को उनकी बेटी ने बताया, “पिता फैंस का आभार जताते थे। उन्होंने जी भर कर अपनी जिंदगी को जिया और वही काम किया, जिससे उन्हें प्यार था। परिवार से भी उन्हें भरपूर प्यार मिला। उनकी जगह कोई और नहीं ले पाएगा।”

हालांकि, जे.सी ने पिता की मौत के पीछे का कारण नहीं बताया। मगर टीएमजी सेलिब्रिटी न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया कि सोमवार को हॉलीवुड हिल्स स्थित घर पर कॉमिक लेखक को लेने एंबुलेंस आई थी, जिसके बाद सेडार्स-सिनाई मेडिकल सेंटर में उनका देहांत हो गया।

उधर, ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर’ व ‘एवेंजर्स 4’ के सह-निर्देशक जो रूसी ने पुष्टि की है कि दिवंगत ली ने एवेंजर्स 4 के लिए पहले ही अपना कैमियो रोल निभा लिया था। यानी एवेंजर्स 4 फिल्म में उनकी एक्टिंग कैमियो रोल में दर्शकों को देखने को मिलेगी।