Series-Movies Like Money Heist: नेटफ्लिक्स की बेहतरीन सीरीज में से एक ‘मनी हाइस्ट’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस स्पेनिश सीरीज की कहानी और किरदार लोगों को बहुत अच्छे लगे थे, जिसमें कुछ चोरों की कहानी दिखाई गई थी। वो डकैती को अंजाम देने के लिए टीम बनाते हैं और फिर अलग तरह से इस काम को करते हैं। आज भी दर्शकों के बीच इस सीरीज का अच्छा खासा बज है, लेकिन अगर आप स्कैम पर बनी ऐसी ही सीरीज और फिल्में देखना चाहते हैं, तो चलिए हम 5 बेस्ट मूवी-शो के बारे में बताते हैं।
स्पेशल 26 (Special 26)
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्पेशल 26’ का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। इस मूवी में अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे कई बेहतरीन स्टार्स एक साथ दिखाई दिए। इसकी कहानी में देखने को मिलता है कि कैसे एक नकली सीबीआई की टीम बनकर लोगों को लूटती है। फिर असली सीबीआई की टीम उन्हें ढूंढती है और जो होता ही वह देखकर हर कोई हैरान हो गया। इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
वॉल स्ट्रीट (Wall Street)
साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म वॉल स्ट्रीट को लोगों ने काफी पसंद किया था। ये फिल्म हॉलीवुड की है, जिसमें देखने को मिलता है कि कैसे कुछ नौजवान ब्रोकर वॉल स्ट्रीट की दुनिया में ऐसा मग्न हो जाते हैं कि उन्हें सिर्फ पैसा ही पैसा दिखाई देता है और ऐसे में वह कमाने का हर गलत तरीका एक्सपलोर करने की कोशिश करते हैं। इसे हॉटस्टार और प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
बैड बॉय बिलेनियर्स (Bad Boy Billionaires)
‘बैड बॉय बिलेनियर्स’ डॉक्यूमेंट्री है, जिसे लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला था। ये साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज में विजय माल्या से लेकर नीरव मोदी तक, सभी की इनसाइड स्टोरी देखने को मिली थी। इस डॉक्यूमेंट्री की सीरीज की रेटिंग काफी हाई रही है और इसे लोगों ने कई बार देखा है।
द बिग बुल (The Big Bull)
साल 2021 में आई फिल्म ‘द बिग बुल’ का निर्देशन कुकी गुलाटी ने किया था। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इसकी कहानी में आपको देखने को मिलता है कि कैसे एक शख्स अमीर बनने के लिए बैंक से लोन लेता है और फिर सबसे बड़ा ठग बन जाता है। इसमें अभिषेक बच्चन लीड रोल में दिखाई दिए थे।
बदमाश कंपनी (Badmaash Company)
साल 2010 में रिलीज हुई परमीत शेट्टी की फिल्म ‘बदमाश कंपनी’ कुछ यंगस्टर्स की कहानी है, जो पैसे कमाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इसके बाद वह एक कंपनी बनाते हैं और फिर उसमें ठगी करते हैं। इसमें शाहिद कपूर और अनुष्का शर्मा समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।