आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की कथित आत्महत्या को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है। सरकार बेरोजगारी, महंगाई आदि को लेकर भी घिरती नजर आ रही है। इसी बीच विपक्षी दल योगी सरकार पर ये आरोप भी लगा रहे हैं कि ये सरकार मुसलमान विरोधी है। समाजवादी पार्टी के सांसद सफीकुर रहमान बर्क ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी मुसलमानों को परेशान करने में लगी है।

इसी मुद्दे पर बहस के दौरान, ‘न्यूज 18 इंडिया’ के डिबेट शो, ‘आर पार’ में बोलते हुए समाजवादी पार्टी नेता अनुराग भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी हर जाति, हर वर्ग को परेशान करने में लगी है। सरकार के पास साढ़े चार सालों बाद भी कोई काम गिनाने के लिए नहीं है।

शो के एंकर अमिश देवगन ने उनसे सवाल किया, ‘सफीकूर रहमान बर्क का बयान है, इसे देखकर आपको शर्म आ रही है? वो कह रहे हैं कि बीजेपी के पास मुसलमानों को परेशान करने के अलावा कोई काम नहीं है। बीजेपी की सरकार मुसलमानों को परेशान कर रही है, आप भी ऐसा मानते हैं? क्या ये शर्मिंदा करने वाला बयान है?’

उनके सवालों को जवाब में अनुराग भदौरिया ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग, हर समाज और पूरे उत्तर प्रदेश को परेशान करने में लगी है। इसमें कोई वर्ग नहीं जो परेशान न हो, चाहे महिला वर्ग हो, यहां लोग महंगाई से आत्महत्या कर रहे हैं, कोविड से लोगों को मौतें हुईं, कौन सा वर्ग खुश है सरकार से।’

उन्हें टोकते हुए अमिश देवगन ने कहा, ‘तो शफीकुर रहमान को सिर्फ मुसलमान क्यों दिख रहे हैं? आप कुछ भी बोलेंगे, थोड़े सुन लिया जाएगा। कोई आतंकी पकड़ा जाए, कोई अपराधी पकड़ा जाए, उसका धर्म क्यों ढूंढते हैं। कहते हैं आतंक का कोई धर्म नहीं होता… मान ली आपकी बात लेकिन आतंकी का, अपराधी का…सबका धर्म हो जाता है जब वो पकड़े जाते हैं। उत्तर प्रदेश में अगर कुछ महीनों बाद चुनाव हैं तो क्या अपराधियों को खुला छोड़ दिया जाए?’

उनकी बातों पर अनुराग भदौरिया ने कहा, ‘एक भी बयान दिखा दीजिए ऐसा। मैं न्यूज 18 को चैलेंज करता हूं कि एक बयान दिखा दो जिसमें ये कहा गया कि अपराधियों को खुला छूट दिया जाए।’