प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन के मौके पर एक लेख लिखा है। इसमें उन्होंने अपनी मां के जीवन के संघर्ष के बारे में लिखा है। लेख में पीएम मोदी ने बचपन के मित्र अब्बास का जिक्र किया तो लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सपा नेता आईपी सिंह ने अभिनेता विवेक ओबेरॉय को पत्र लिखकर चुनाव से पहले एक फिल्म बनाने की मांग कर डाली है।

आईपी सिंह ने अभिनेता विवेक ओबराय को पत्र लिखकर कहा है कि ‘आपने नरेंद्र मोदी के ऊपर बनी फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है। मुझे पता चल गया है कि यह फिल्म क्यों फ्लॉप हुई है। इस फिल्म में आपने समाज को अच्छा संदेश देने वाली एक घटना का जिक्र नहीं किया। आपसे निवेदन है कि आप 2024 चुनाव से पहले एक और फिल्म बनाकर अब्बास का भी जिक्र करें।’

आईपी सिंह ने तंज कसते हुए लिखा है कि ‘अब्बास और मोदी जी का प्रसंग इतना प्रेरक है कि पूरे देश को इससे सीख लेने की आवश्यकता है। अब मुझे समझ आया कि मोदी जी का बचपन युवाओं के लिए जीती जागती प्रेरणा है। चुनाव से पहले इस प्रसंग के साथ एक और फिल्म बनाइये। यह फिल्म पर्दे पर धूम मचा देगी।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं: विकास नाम के यूजर ने लिखा कि ‘2024 में भी समझो आपकी पार्टी का बंटाधर ही है, क्योंकि आप जैसे नेता सीधी बात को भी मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह करते हैं, क्या कोई मुस्लिम मोदी जी का मित्र नहीं हो सकता?’ आरपी सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘साहब 2002 में अब्बास कहां था? और अब किस हाल में है ? इसका पता लगवाना बहुत जरूरी है।’

राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘व्यक्ति आधारित विरोध ने आपको इस रसातल में पहुंचा दिया। आपने अपने राजनीतिक कैरियर में थोड़ी गंभीरता दिखाई होती तो आप आज अच्छी स्थिति में होते और आजमगढ़ का भी भला हो जाता।’ फारिद अली ने लिखा कि ‘बिलकुल विवेक ओबरॉय इस पर जरूर गौर करें। ये फिल्म देशहित में दोबारा बनाई जानी चाहिए ताकि देश और दुनिया को मोदी जी के जीवन का ये अहम पहलू भी पता चल सके।’

बता दें कि 18 जून को प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का 100वां जन्मदिन था। इस मौके पर पीएम मोदी गुजरात के गांधीनगर पहुंचे थे और मां से मुलाकात थी। साथ ही उन्होंने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर मां नाम से एक लेख लिखा था और इसी लेख में उन्होंने बचपन के मित्र अब्दुल का जिक्र किया था। अब लोग पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं।