इन दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है जब उन्होंने चाय बेचने वाली बात का जिक्र करते हुए कहा था कि ग्राहकों की ठंडी चाय देने पर उन्हें चांटा पड़ता था। समाचार एजेंसी एएनआई ने प्रधानमंत्री के बयान को ट्वीट किया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कस रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने प्रधानमंत्री के बयान पर तंज़ कसते हुए एक ट्वीट किया है।
एएनआई का ट्वीट 21 अप्रैल 2014 का है जब नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की रैलियों में अक्सर यह कहा करते थे कि वो बचपन में रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। एएनआई के पुराने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आईपी सिंह ने लिखा, ‘मतलब आप चाय तक ठीक से नहीं बना पाते थे?’
एएनआई ने प्रधानमंत्री का ज बयान ट्वीट किया है उसमें पीएम मोदी ने कहा था, ‘आज भी याद है जब किसी को ठंडी चाय देता था तो चांटा पड़ता था, वो घाव अब भी है।’
मतलब आप चाय तक ठीक से नहीं बना पाते थे? https://t.co/KsytQZX8UU
— I.P. Singh (@IPSinghSp) June 8, 2021
प्रधानमंत्री ने इस बयान पर आईपी सिंह के कटाक्ष को लेकर यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं। अखिलेश यादव पैरोडी नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘ये सिर्फ बेवकूफ बना पाते हैं।’ रिजवान अनवर नाम से एक यूजर ने पीएम मोदी पर तंज़ कसते हुए लिखा, ‘चाय में चूना डालकर पिलाया है साहब ने।’
प्रधानमंत्री के इस पुराने बयान पर पत्रकार रोहिणी सिंह ने भी तंज कसा है। उन्होंने एएनआई का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘नहीं पता था कि ठंडी चाय देने के लिए गुजराती लोग एक बच्चे को इतने बुरे तरीके से अपमानित करते हैं।’
रोहिणी सिंह के ट्वीट पर भी यूजर्स की खूब प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। यशीन वोहरा नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘मतलब उस जमाने में भी मोदीजी अपने काम में स्लो थे वैक्सीनेशन की तरह। कम से कम गुजरातियों ने उन्हें उनके काम के लिए जिम्मेदार तो ठहराया था उस वक्त।’ नितिन ठाकुर नाम से एक यूजर ने रोहिणी सिंह को जवाब दिया, ‘यही सब फिर दिल में बैठ जाता है और बच्चे बड़े होकर खुन्नसी हो जाते हैं।’
श्याम नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘बचपन से ही अयोग्य थे। तब चाय लेट दिया और अब वैक्सीन।’ विल पावर नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘ग्राहकों को गरम चाय ही दिया जाता है वो एक आसान सा काम सही से नहीं किया तो देश के साथ क्या सही करेंगे।’