उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर बीजेपी के अंदर अभी से हलचल तेज है। इधर पिछले एक महीने से सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ पार्टी के भीतर से ही विरोध के स्वर उठ रहे थे और नेतृत्व परिवर्तन तक की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन इन सभी कयासों, अटकलों को विराम देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम से लंबी बैठक की। शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम आवास पर मुलाकात की जो करीब 80 मिनट तक चली। इस मुलाकात को लेकर सपा नेता आईपी सिंह ने सीएम योगी पर तंज़ कसते हुए कहा है कि दिल्ली से आने के बाद वो बदले-बदले नजर आ रहे हैं।
दरअसल यूपी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया था। उन्हीं के निरीक्षण की तस्वीर शेयर करते हुए आईपी सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘यह चमत्कार कैसे हुआ? औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना कल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर रहे थे। पहले तो अधिकारियों के निरीक्षण से ही रिपोर्ट बन जाती थी। अब मंत्रियों के सहयोग की आवश्यकता अचानक कैसे पड़ गई महाराज? दिल्ली से आते ही बदले बदले से महाराज नज़र आते हैं।’
आईपी सिंह के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरव श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘बातें तो ऐसी कर रहे हैं जैसा आपके टाइम सब काम समय से होते थे।’
यह चमत्कार कैसे हुआ?
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना कल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर रहे थे।
पहले तो अधिकारियों के निरीक्षण से ही रिपोर्ट बन जाती थी, अब मंत्रियों के सहयोग की आवश्यकता अचानक कैसे पड़ गयी महाराज?
दिल्ली से आते ही बदले बदले से महाराज नजर आते हैं। pic.twitter.com/ff3YviMnfx
— I.P. Singh (@IPSinghSp) June 13, 2021
वहीं अंशुल यादव नाम के एक यूजर ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सपा नेता को जवाब दिया, ‘झूठे विज्ञापनों और झूठी घोषणाओं का पुलिंदा है योगी सरकार।’ संजना सिंह नाम की एक यूजर लिखती हैं, ‘चुनाव आने वाले हैं न।’
आपको बता दें योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे थे जहां गुरुवार को उन्होंने गृह मंत्री अमीर शाह से मुलाकात की और राज्य के मुद्दों पर करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा की। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ की बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई थी।
उसी दिन योगी की बैठक राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ भी हुई थी जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘माननीय राष्ट्रपति आदरणीय श्री राम नाथ कोविंद जी से आज राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। अपना अमूल्य समय देने के लिए आदरणीय राष्ट्रपति जी का हृदयतल से आभार।’