आरती सक्सेना

आजकल बालीवुड में दक्षिण के फिल्म उद्योग का खौफ सा छाया हुआ है। दरअसल दक्षिण की फिल्में बालीवुड की फिल्मों को मात दे रही हैं। नाकाम फिल्मों के कारण बालीवुड ओटीटी प्लेटफार्म की तरफ आकर्षित हो रहा है। दक्षिण के कई बेहतरीन अभिनेता भी ओटीटी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन वजह बालीवुड से अलग है। वहां कोई भी कलाकार अच्छी कहानी और अच्छा किरदार निभाने की चाह में रुख कर रहा है। एक निगाह…

दक्षिण की अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु जो कि आजकल सलमान खान के साथ फ़िल्म नो एंट्री 2 से प्रवेश को लेकर चर्चा में हैं, उन्होंने ओटीटी पर दस्तक देने का मन बना लिया है। फिलहाल सामंथा मनोज बाजपेई की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 के जरिए ओटीटी पर दस्तक दे चुकी हैं। इसके अलावा भी वे कुछ और वेब सीरीज मैं आने की तैयारी कर रही हैं। बाहुबली से प्रसिद्ध हुर्इं अभिनेत्री नयनतारा दक्षिण की जानी मानी अभिनेत्री हैं और 75 से अधिक फिल्मों में अब तक काम कर चुकी हैं, वे नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बाहुबली बिफोर द बिगिनिंग के जरिए ओटीटी पर शुरुआत करने जा रही हैं। इस वेब सीरीज का निर्माण एसएस राजामौली और अकरा मीडिया कर रहे हैं।

अभिनेता यानाई फेम अरुण विजय सोनी एलआइवीटी सीरीज तमिल राकर्स के साथ ओटीटी पर पदार्पण कर रहे हैं। अरुण विजय की तरह दक्षिण के प्रसिद्ध अभिनेता राणा दग्गुबाती रे डोनो वन के रूपांतरण रामा नायडू के जरिए ओटीटी में प्रवेश कर रहे हैं। इस वेब सीरीज में राणा के साथ उनके चाचा प्रसिद्ध अभिनेता वेंकटेश दग्गुबती भी काम कर रहे है। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

दक्षिण की अभिनेत्री काजल ने हारर वेब सीरीज तमिल हारर हाउसमेट से ओटीटी में दस्तक दी है। कमल हासन की बेटी और श्रुति हसन की बहन अक्षरा हासन ने भी क्राइम थ्रिलर फिंगर टिप वेब सीरीज से ओटीटी में प्रवेश कर चुकी हैं। फिंगर टिप जी5 पर उपलब्ध है। हिंदी फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम कर चुकीं दक्षिण की अभिनेत्री हंसिका मोटवानी हिंदी वेब सीरीज नशा के जरिए ओटीटी प्रवेश करने जा रही हैं। यह प्राइम वीडियो पर दिखाई जाएगी। दक्षिण की अभिनेत्री और कमल हासन की बड़ी बेटी श्रुति हासन ओटीटी पर पितता कथालू वेब सीरीज कर रही हैं जो कि चार भागों में बनेगी। इसका पहला भाग नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। बाकी पितता कथालू के अन्य भाग भी नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेंगे। दक्षिण की अभिनेत्री तमन्ना जो कि हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, नवंबर स्टोरी वेब सीरीज के जरिए ओटीटी में प्रवेश कर रही हैं।

तेलुगू उद्योग के भी कई अभिनेता ओटीटी मंच से जुड़ रहे हैं। जैसे वेब सीरीज धोटा के जरिये तेलुगू अभिनेता नागा चैतन्य दस्तक देंगे। इसमें उनके साथ पार्वथी थिरवोधु , शंकर ,प्राची देसाई अन्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। वेब सीरीज मा नीला टंक के जरिए तेलुगू अभिनेता सुशांत ओटीटी प्रवेश करेंगे। तेलुगू अभिनेता हर्षवर्धन कामेडी रोमांटिक वेब सीरीज आ हा ना पलानय से ओटीटी पर शुरुआत करेंगे।

तेलुगू अभिनेता आदित्य साई कुमार पुली मेका वेब सीरीज से ओटीटी पर आगाज करेंगे। इसके अलावा सूर्या, विजय सेतूपति, अरविंद स्वामी तमिल वेब सीरीज नवरासा के जरिए ओटीटी पर नजर आएंगे। इस इस वेब सीरीज का निर्माण मणिरत्नम ने किया है और निर्देशन प्रियदर्शन का है । इससे यह साबित होता है बालीवुड हो या टेलीवुड हो या अंतरराष्ट्रीय उद्योग हालीवुड ही क्यों ना हो ओटीटी प्लेटफार्म हर जगह पर सक्रिय हर कलाकार ओटीटी से किसी ना किसी तरह जुड़ रहा है।