Salaar Movie Quick Review in Hindi: साल 2023 काफी धमाकेदार साबित हुआ है। इस साल कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुई हैं। जिनमें शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ शामिल हैं। इसके अलावा हाल ही में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ जबरदस्त ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है। वहीं आज शाहरुख खान की साल की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ रिलीज हुई है।
जिसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं अब साउथ सुपरस्टार प्रभास की ‘सालार’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर प्रभास के फैंस के बीच बज बना हुआ है। इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा फिल्म एडवांस बुकिंग में भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। इसी बीच सालार का पहला रिव्यू आ चुका है और फिल्म की खूब तारीफ हो रही है। यूएसए में सालार 2023 में किसी भारतीय फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बन गई है।
सालार के दूसरे हाल्फ में हो जाएंगे रोंगटे खड़े
ऑलवेज बॉलीवुड के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जारी हुए ट्वीट में लिखा है कि ‘सालार एक एपिक फिल्म है। जो खून-खराबे से भरी हुई है। साथ ही ये मूवी पावरफुल परफॉर्मेंस और सिनेमेटोग्राफी से भरी हुई है। प्रभास मूवी में पूरी तरह से जंगली लगे है जो फिजिकली और इमोशनली दोनों ही इमोशन्स में धांसू एक्टिंग करते दिखे। जबकि, पृथ्वीराज सुकुमारन शांत और लाइमलाइट चुराने वाली परफॉर्मेंस देते दिखे।’
वहीं सेंसर रिव्यू के मुताबिक सालार का फर्स्ट हाफ शानदार है और अच्छे क्लाइमेक्स के साथ सेकंड हाफ आपके रोंगटे खड़े कर देने वाला है। 20 मिनट से पहले हीरो की एंट्री। सीक्वल के लिए लीड कार्ड पर ब्लॉकबस्टर। बता दें कि फिल्म का प्रीमियर 21 दिसंबर को पूरे अमेरिका में होने जा रहा है और बिक्री से पहले इसकी कमाई 1.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई थी और अभी भी जारी है। सालार फिल्म ने अकेले संयुक्त राज्य अमेरिका में 50,000 से अधिक टिकट बेचकर एक रिकॉर्ड बनाया।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म डायरेक्टर प्रशांत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि “सालार की कहानी दो दोस्तों की एक इमोशनल स्टोरी है। जो सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं। सालार पार्ट-1 मुख्यत: दोस्ती पर है। हम आधी कहानी सालार पार्ट-1 में बता रहे हैं। दोस्तों की इस कहानी को हम दो फिल्मों के जरिए बताएंगे।”
फिल्म की स्टारकास्ट
बता दें कि सालार में प्रभास के अलावा श्रुति हासन लीड रोल में है। जबकि, मूवी में पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये फिल्म कल यानी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
