साउथ स्टार राणा दग्गुबाती पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, वह लंबे समय से अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में थे। ईडी ने उन्हें कुछ दिनों पहले समन भेजा था और आज 11 अगस्त को अपने हैदराबाद वाले ऑफिस में पेश होने के लिए कहा था। ऐसे में साउथ स्टार आज सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे, जहां उनका बयान दर्ज किया गया।

अब न्यूज एजेंसी एएनआई पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ईडी के ऑफिस से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन एक्टर ने कोई बातचीत नहीं की।

असित मोदी ने छुए दिशा वकानी के पैर, TMKOC के प्रोड्यूसर ने ‘दयाबेन’ के परिवार संग मनाया रक्षाबंधन

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ईडी के अनुसार साउथ के कई स्टार्स ने कथित तौर पर अवैध तरीके से पैसा जुटाने वाले ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को अपना सपोर्ट दिया। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इन बैटिंग प्लेटफार्म पर अवैध सट्टेबाजी और जुए के जरिए से करोड़ों रुपये का अवैध पैसा हासिल किया गया। हालांकि, इसे लेकर सेलेब्स ने कहा कि उन्हें बैटिंग ऐप के प्रोडक्ट और काम करने के बारे में कोई जानकारी नहीं।

राणा दग्गुबाती जारी किया था बयान

बता दें कि 10 जुलाई को राणा दग्गुबाती ने भी अपनी कानूनी टीम के जरिए एक बयान जारी किया था और कहा कि इस स्किल बेस्ड गेमिंग ऐप के साथ उनका जुड़ाव साल 2017 में ही खत्म हो गया था। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी विज्ञापन उन एरिया तक सीमित थे, जहां ऐसे प्लेटफॉर्म को कानून द्वारा अनुमति प्राप्त थी।

इन एक्टर्स को भी भेजा था समन

राणा दग्गुबाती के अलावा साउथ स्टार विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, मंचु लक्ष्मी, निधि अग्रवाल और श्यामला समेत कई बड़े नाम ईडी की रडार पर हैं। बता दें कि प्रकाश राज और विजय देवरकोंडा पहले ही ईडी के सामने पेश हो चुके हैं।

Independence Day 2025: ‘संदेशे आते हैं’ से ‘देश मेरे’ तक, ये हैं बॉलीवुड के टॉप 5 देशभक्ति गाने, रोम-रोम में भर देंगे जोश