RRR, ‘पुष्पा’, ‘बाहूबुली’, ‘केजीएफ’ जैसी महान फिल्मों के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बोलबाला हो रहा है। इसके अलाबा ‘आरआरआर’ ने अपने गाने के लिए ऑस्कर भी जीता है, जिसके बाद इंडस्ट्री का क्रेज और भी बढ़ता जा रहा है। जूनियर एनटीआर के लिए ये फिल्म लकी साबित हो रही है, इसके बाद से उनकी छवि बिल्कुल ही बदल गई है। ये तो रही साउथ की फिल्मों और एक्टर्स की बात। लेकिन क्या आप जानते हैं साउथ के सुपरस्टार्स की पत्नियां भी कुछ कम नहीं हैं। ये बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं।

आज हम आपको साउथ एक्टर्स की पत्नियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खूबसूरती के मामले में कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। इनमें जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन समेत अन्य एक्टर्स की पत्नियां शामिल हैं।

जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी प्रणति
आरआरआर एक्टर जूनियर एनटीआर ने नॉन सेलिब्रिटी से शादी की है। एनटीआर मशहूर एक्टर होने के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी. रामाराव के बेटे हैं। उनकी पत्नी बिजनेसमैन नारने श्रीनिवास की बेटी हैं।

राम चरण और उपासना कामिनेनी
साउथ सुपरस्टार और आरआरआर एक्टर राम चरण ने उपासना कामिनेनी से शादी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण और उपासना स्कूल में दोस्त थे। दोनों ने दिसंबर 2011 में सगाई की और 14 जून 2012 को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंध गए। उपासना कामिनेनी एक बेजनेस वुमन हैं। वह अपोलो चैरिटी की वाइस-चेयरमैन और बी पॉजिटिव मैगजीन की चीफ एडिटर हैं। दोनों जल्द माता-पिता बनने वाले हैं।

अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी
स्नेहा रेड्डी Science Institute of Technology के अध्यक्ष, प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी की बेटी हैं। स्नेहा रेड्डी और अल्लू अर्जुन ने 6 मार्च 2011 को शादी की थी। अब इन दोनों का बेटा और बेटी है, बेटे का नाम एली अयान और एक बेटी का अल्लू अरहा है।

महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर
महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमिना मिस इंडिया नम्रता शिरोडकर से शादी की है। नम्रता, महेश बाबू से बड़ी हैं और दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। नम्रता ने एक इंटरव्यू में कहा था,”महेश और मैं वामसी नामक फिल्म के सेट पर मिले थे। वहीं हम मिले। मुझे तुरंत पता चल गया था कि यह वह आदमी है जिसके साथ मैं अपना बाकी का जीवन बिताना चाहती हूं।”

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज
बाहुबली अभिनेता राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से शादी की है,ये जोड़ी साल 2020 में 8 अगस्त को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में एक पारंपरिक तरीके से शादी की थी। मिहिका बजाज एक बिजनेसवुमन हैं।