इन दिनों पैन इंडिया फिल्में और एक्टर काफी चर्चा में हैं। इसी के साथ बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच काफी तुलना देखने को मिल रही है। अजय देवगन और सुदीप किच्चा के विवाद के बाद अब साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि वो बॉलीवुड में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं।
बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता: 9 मई को महेश बाबू ने ‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बॉलीवुड को लेकर बड़ी बात कही है। महेश बाबू ने कहा,”बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता, इसलिए मैं वहां अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता।” आगे एक्टर ने कहा कि मुझे खुशी है पूरे देश में तेलुगू फिल्मों के साथ भारतीय सिनेमा के मायने बदल रहे हैं।
पैन इंडिया स्टार बनने से किया इनकार: महेश बाबू का कहना है कि उन्हें पैन इंडिया स्टार नहीं बनना है। उनका उद्देश्य साउथ की फिल्मों को पूरे देश में सफल बनाना है। महेश बाबू ने कहा,”मैं हमेशा से चाहता था कि मैं तेलुगू फिल्मों में काम करूं और पूरे भारत में लोग इसे देखें। अब ऐसा हो रहा है और इससे मैं बहुत खुश हूं।” एक्टर का मानना है कि उनकी तेलुगू फिल्में उनकी ताकत हैं।
बॉलीवुड के कई ऑफर ठुकरा चुके हैं महेश बाबू: महेश बाबू ने बताया कि उन्हें कई हिंदी फिल्मों में काम करने के ऑफर मिले, लेकिन क्योंकि उन्हें लगता है कि बॉलीवुड के लिए उन्हें अफॉर्ड करना मुश्किल है, इसलिए उन्होंने बॉलीवुड में अपना समय बर्बाद नहीं किया। उन्होंने कहा कि जो प्यार और स्टारडम उन्हें तेलुगू सिनेमा से मिला वो उससे काफी खुश हैं।
आपको बता दें कि बेशक महेश बाबू पैन इंडिया एक्टर नहीं बनना चाहते, लेकिन इनके अलावा कई साउथ इंडियन स्टार हैं जो बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं और आजमा रहे हैं। प्रभाश, अल्लू अर्जुन और यश की फिल्में हिंदी दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई। इसके अलावा अजय देवगन, आलिया भट्ट जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने भी साउथ की फिल्मों में काम किया और उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया।
पैन इंडिया फिल्मों का चलन भी इन दिनों जोरो पर है। एसएस राजमौली की फिल्म RRR हो या फिर यश की KGF चैप्टर 2, दोनों ने ही हिंदी बेल्ट में अच्छी कमाई की है। केजीएफ सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है।