साउथ के ‘रेबेल स्टार’ प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। ऐसे में बॉक्स पर एक हिट के बाद साउथ स्टार अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं। खबर है कि वो ‘सीता रामम’ के डायेक्टर हनु राघवपुडी की अगली फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। वहीं, इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि पहली बार साउथ एक्टर किसी पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ पर्दे पर रोमांस करने वाले हैं। हालांकि, ये अभी कंफर्म नहीं हुआ है कि वो पाकिस्तान की एक्ट्रेस के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे ही। लेकिन, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। ऐसे में आपको उस अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं कि आखिर वो हैं कौन।

123telugu.com की रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि प्रभास, पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस सजल अली के साथ अपकमिंग फिल्म में जोड़ी बनाते हुए नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि प्रमुख तेलुगु प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स इस जोड़ी को साथ में लाने की तैयारी कर रहे हैं। कथित तौर पर फिल्म का निर्देशन फेमस डायरेक्टर हनु राघवपुडी करेंगे। वो इससे पहले दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की पीरियड रोमांटिक ड्रामा ‘सीता रामम’ का निर्देशन कर चुके हैं। हालांकि, अभी कास्टिंग को लेकर कंफर्मेशन आना बाकी है।

कौन हैं सजल अली?

बहरहाल, अगर सजल अली के बारे में बात की जाए तो वो पाकिस्तान की फेमस अभिनेत्री हैं। उनका जन्म 17 जनवरी, 1994 को लाहौर में हुआ था। वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं। उन्होंने फिल्मों के साथ टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। बताया जाता है कि वो पाकिस्तान की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं।

सजल अली का करियर

सजल अली के करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने साल 2009 में टीवी सीरियल ‘नादानियां’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, साल 2013 में उन्हें ‘नन्ही’ से पहचान मिली थी। इतना ही नहीं, इसके पहले सजल ने श्रीदेवी की बेटी का रोल प्ले किया था। वो 7 साल पहले उनके साथ फिल्म ‘मॉम’ में दिखी थीं। ये क्राइम-थ्रिलर फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। सजल अली ने इसमें आर्या सब्रवाल का किरदार निभाया था। इसके अलावा सजल की फिल्मों की बात करें तो वो साल 2016 में ‘जिंदगी कितनी हसीन है’, ‘खेल खेल में’ और इंग्लिश मूवी ‘वॉट्स लव गॉट टू डू विद इट?’ में काम कर चुकी हैं। वहीं, वर्कफ्रंट पर नजर डाली जाए तो वो इन दिनों टीवी सीरियल ‘दर्ज पत्तों का बुन’ में नजर आ रही हैं। उन्होंने वेब सीरीज में भी काम किया है और पिछले साल ‘द पिंक शर्ट’ में नजर आई थीं।

सजल अली की पर्सनल लाइफ

इसके साथ ही अगर सजल अली की पर्सनल लाइफ पर नजर डाली जाए तो इसके चर्चे भी कम नहीं रहे हैं। साल 2017 एक्ट्रेस के लिए मुश्किल भरा रहा। इसी साल उनकी मां राहत की कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। उनकी एक बहन सबूर अली और एक भाई है। वहीं, बाद में निजी जिंदगी में तलाक का दर्द झेलना पड़ा। 2022 में उनका पति से तलाक हो गया था। उन्होंने अहद रजा मीर से शादी की थी। दोनों 2018 में ‘यकीन का सफर’ साथ काम करते दिखे थे। इसके बाद अफेयर की चर्चा शुरू हुई फिर उन्होंने सगाई कर ली और 2020 में दुबई में शादी कर ली थी। मगर, दो साल में ही इनका रिश्ता टूट गया।