South Adda: सिनेमा और रियल लाइफ के बीच एक रोमांचक क्रॉसओवर होने वाला है मोस्ट अवेटेड फिल्म तंगलान में। हमने आपको बताया था कि केजीएफ की कहानी से तंगलान का गहरा कनेक्शन होने वाला है, और अब जनसत्ता को एक सूत्र के हवाले से पता चला है कि मेकर्स तंगलान की स्पेशल स्क्रीनिंग केजीएफ स्टार यश के लिए रखेंगे। ये स्पेशल इवेंट को रखने के पीछे वजह है कि फिल्म की बैक स्टोरी ऐतिहासिक कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) से प्रेरित है, जिसे यश की ब्लॉकबस्टर सीरीज में दिखाया गया था।
तंगलान में वो दुनिया दिखाई जाएगी जिसे यश के फैंस KGF सीरीज के जरिए जान चुके हैं। अब यश को इस स्पेशल प्रीव्यू में इनवाइट करके, मेकर्स KGF फिल्मों में उनकी भूमिका को ट्रिब्यूट दे रहे हैं। इसके साथ ही मेकर्स दोनों फिल्मों के बीच मौजूद कनेक्शन का जश्न भी मना रहे हैं। मेकर्स के एक करीबी सूत्र ने जनसत्ता से कहा है, “तंगलान टीम KGF स्टार यश के लिए एक स्पेशल फिल्म स्क्रीनिंग की प्लानिंग कर रही है क्योंकि फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) पर आधारित है।”
यह इवेंट कोलार गोल्ड फील्ड्स के इतिहास पर आधारित है और यश को सबसे पहले ये मौका मिलेगा कि किस तरह से उनके पॉपुलर किरदार ने इंडियन सिनेमा में नई कहानियों को प्रेरित किया है। आपको बता दें केजीएफ में यश ने एक ऐसे लड़के का रोल निभाया था जो एक गरीब लड़का था लेकिन कोलार की सड़कों से उठकर सोने की खदानों में एक शक्तिशाली आदमी बन जाता है। उनके किरदार का नाम रॉकी भाई था।
तंगलान साउथ की एक और बड़ी फिल्म होने जा रही है। यह कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसकी अंग्रेजों ने खोज की और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया। ये फिल्म केजीएफ के अनोखे कॉन्सेप्ट लाने की साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की परंपरा को आगे ले जाएगी।
इस फिल्म में चियान विक्रम और मालविका मोहनन लीड रोल में हैं। ‘तंगलान’ 15 अगस्त, 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म की टक्कर श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’, अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, फरदीन खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ से होगी।