चियान विक्रम अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘तंगलान’ को लेकर चर्चा में हैं। पौराणिक और केजीएफ की सच्ची कहानी पर आधारित ‘तंगलान’ एक वॉर फिल्म है। इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। फैंस मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की स्टार कास्ट इन दिनों मूवी के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में चियान विक्रम ने अपनी जिंदगी और फिल्म को लेकर बात की थी। ऐसे में अब फिल्म की एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु ने अपना एक्सपीरियंस साझा किया है। पार्वती ने मदरहुड के अनुभव के बारे में बताया है। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा।

दरअसल, ‘तंगलान’ में एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु ने गंगम्मा का रोल प्ले किया है। वो इसमें एक बच्चे की मां होती हैं। ऐसे में अब स्क्रीन पर मदरहुड वाले रोल को प्ले करने के एक्सपीरियंस के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि इस रोल को निभाना उनके लिए एक गहरा और अलग तरह का अनुभव था। वो भले ही रियल लाइफ में किसी बच्चे की मां नहीं हैं लेकिन, इस फिल्म के जरिए एक मां होने का अलग अनुभव साझा किया है।

पार्वती थिरुवोथु बताया किस्सा

पार्वती थिरुवोथु ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरे द्वारा तंगलान में गंगम्मा की भूमिका निभाने से गंगम्मा गंगम्मा बनीं है। इस दौरान मैंने बच्चे की मां होने के अनुभव को महसूस किया। वो पल मेरे लिए एक अहम मोड़ वाला था। क्योंकि इसके जरिए उन्होंने मां वाले पक्ष को पूरी तरह से अपनाया है।’ साउथ एक्ट्रेस ने इससे जुड़ा सेट से एक किस्से के बारे में भी जिक्र किया और बताया,’एक दिन, मैं अपने किरदार के सबसे छोटे बच्चे के साथ थी। उसकी असली मां उसके लिए दूध की बोतल लेकर आई, लेकिन वो उन्हें देखकर रोने लगा, इसलिए मैंने उसे दूध पिलाया। इस तरह से बच्चे की देखभाल के इस पल ने उन्हें गंगम्मा की भूमिका को बेहतर ढंग से समझने में मदद की।’

इसके साथ ही एक्ट्रेस पार्वती ने आगे कहा, ‘बाद में, जब रंजीत (निर्देशक) और मैं बात कर रहे थे, तो उन्होंने कहा कि ये गंगम्मा है, एक मां है। इसके बाद, मैंने उन्हें कभी कोई सवाल पूछकर परेशान नहीं किया क्योंकि मैं समझती थी कि मैं क्या निभा रही हूं- वो एक मां है।’

क्या है ‘तंगलान’ की कहानी?

अब अगर ‘तंगलान’ की कहानी की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि इसमें कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की सच्ची कहानी दिखाया जाएगा, जिसमें पौराणिक अंश भी देखने के लिए मिलने वाला है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे अंग्रेजों ने खोज की और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं, फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ये इंडस्ट्री की बड़ी फिल्मों में से होगी।

बहरहाल, अगर चियान विक्रम और मालविका मोहनन अभिनीत ‘तंगलान’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 15 अगस्त, 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा। इसमें चियान विक्रम का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए मिलने वाला है।