साउथ एक्टर थाला अजित कुमार अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्पोर्ट्स और लग्जरी कार-सुपरबाइक्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। फिल्मों में आने से पहले एक्टर रेसर भी रह चुके हैं। एक्टिंग के अलावा अजित कुमार लॉन्ग ड्राइव पर भी जाते हैं। रेस में भी हिस्सा लेते हैं। ऐसे में अब हाल ही में साउथ एक्टर ने एक नई 9 करोड़ की लग्जरी फरारी खरीदी है। उनकी इस कार की खूब चर्चा हो रही है। ये उनकी कोई पहली लग्जरी कार नहीं है। इसके पहले भी उनके पास कई लग्जरी कारें और सुपरबाइक्स रही हैं। चलिए जानते हैं उनकी कार कलेक्शन के बारे में।
अजित कुमार की गैराज में फरारी, मर्सिडीज, लैंड रोवर, बीएमडब्ल्यू, वॉल्वो समेत कई लग्जरी कारें हैं। इतना ही नहीं, अजित कुमार के पास लग्जरी कार के अलावा सुपरबाइक्स भी हैं। इसमें बीएमडब्ल्यू, कावासाकी और अप्रिलिया कंपनी की सुपरबाइक्स शामिल हैं।
फरारी से बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज तक ये कारें हैं शामिल
तमिल फिल्म के स्टार अजित कुमार रेसिंग कार्स के दीवाने हैं। उनके पास फरारी 458 इटालिया सुपरकार है। इस लग्जरी कार की कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास सुपर लग्जरी सेडान बीएमडब्ल्यू 740 एलआई (85 लाख रुपए), एसयूवी वॉल्वो एक्ससी 90, एसयूवी मर्सिडीज बेंज 350 जीएलएस (1.3 करोड़ रुपए) और एसयूवी लैंड रोवर डिस्कवरी (60 लाख), टोयोटा इनोवा जैसी लग्जरी कारें हैं।
अजित के पास हैं सुपरबाइक्स
लग्जरी कार के अलावा अजित कुमार के पास सुपरबाइक्स भी है। इसमें बीएमडब्ल्यू की दो सुपरबाइक हैं। पहली बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर है, जिसकी कीमत 24 लाख बताई जाती है और दूसरी बीएमडब्ल्यू के1300एस है। इसकी कीमत 21.8 लाख बताई जाती है। इतना ही नहीं, अजित के पास कई और सुपरबाइक्स हैं। इसमें कावासाकी निंजा जेडएक्स 14आर और अप्रिलिया कैपोनॉर्ड 1200 जैसी बाइक्स भी शामिल हैं, जिसकी कीमत लाखों में है।
इतनी ही अजित कुमार की नेटवर्थ
थाला अजित कुमार साउथ के जाने-माने एक्टर हैं। उनकी कोई भी फिल्म आती है तो वो बॉक्स ऑफिस पर बवाल ही मचा जाती है। उनकी फिल्में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हैं। वहीं, अजित कुमार एक फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 350 करोड़ रुपए बताई जाती है।
बहरहाल, अगर थाला अजित कुमार के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अपकमिंग फिल्म ‘विदामुआरची’ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में वो इसकी शूटिंग से चेन्नई से लौटे हैं और वहां से लौटने के बाद ही एक्टर ने दुबई में फरारी कार खरीदी।